14 आईएएस अधिकारियों के तबादले : जीएम बोडके अकोला मनपा आयुक्त, दीपेंद्र उद्योग विभाग के सह सचिव

Transfer of 14 IAS officers: GM Bodke Akola Municipal Commissioner
14 आईएएस अधिकारियों के तबादले : जीएम बोडके अकोला मनपा आयुक्त, दीपेंद्र उद्योग विभाग के सह सचिव
14 आईएएस अधिकारियों के तबादले : जीएम बोडके अकोला मनपा आयुक्त, दीपेंद्र उद्योग विभाग के सह सचिव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अकोला महानगर पालिका (मनपा) के नए आयुक्त जी एम बोडके होंगे। अब तक बोडके ठाणे के कल्याण में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के सह प्रबंध निदेशक के पद पर थे। पालघर के जिला जाति प्रमाणपत्र पड़ताल समिति के अध्यक्ष एन आर गटणे अब नांदेड़ -वाघाला शहर मनपा के आयुक्त होंगे। जीएस पापलकर को हिंगोली का जिलधिकारी बनाया गया है। हिंगोली के वर्तमान जिलाधिकारी रुचेश जयवंशी को अकोला में महाराष्ट्र राज्य बीज महामंडल का प्रबंध निदेशक पद पर भेजा गया है। शुक्रवार को राज्य सरकार ने 14 आईएएस अफसरों के तबादले किए। नई मुंबई स्थित कौशल्य विकास, रोजगार व उद्यमिता आयुक्त दीपेंद्रसिंह कुशवाह को मंत्रालय में उद्योग विभाग के सहसचिव के पद पर भेजा गया है। गोंदिया के जिला जाति प्रमाणपत्र पड़ताल समिति के अध्यक्ष संजय दैने मालेगांव मनपा के आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। 

राज्य के अण्णासाहब पाटील आर्थिक विकास महामंडल के प्रबंध निदेशक अनिल पाटील को मुंबई प्रदेश नियंत्रण प्राधिकरण के सचिव पद पर तैनाती मिली है। मुंबई में राज्य के कामगार आयुक्त पद पर सुरेश जाधव की नियुक्ति की गई है। पुणे की यशदा संस्था के उप महानिदेशक पद पर प्रताप जाधव की नियुक्ति हुई है। जाधव पुणे राजस्व विभाग के उपायुक्त पद पर कार्यरत थे। महाराष्ट्र राज्य फिल्म, रंगभूमि व सांस्कृतिक विकास मंडल के सह प्रबंध निदेशक पद पर कुमार खैरे को भेजा गया है। ठाणे के जिला जाति प्रमाणपत्र पड़ताल समिति के अध्यक्ष एस जी देशमुख की मुंबई में अतिरिक्त मुद्रांक नियंत्रक पद पर नियुक्त की गई है। पुणे में महाराष्ट्र शैक्षणिक अनुसंसाधन व प्रशिक्षण परिषद का निदेशक एम देवेंद्र सिंह को बनाया गया है। जबकि राहुल कर्डिले को मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के सह महानगर आयुक्त के पद पर भेजा गया है।  

 

Created On :   30 July 2021 3:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story