- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से...
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
डिजिटल डेस्क, भंडारा। शाला की मध्यान्ह भोजन की छुट्टी में सड़क से जा रहे गन्ने से भरेे ट्रैक्टर ट्रॉली में से गन्ना निकालना एक छात्र की जान पर बन आया। इस दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम सावरी/मुरमाड़ी निवासी ईश्वर टीकाराम मेश्राम (12) होकर वह जिला परिषद गांधी विद्यालय का कक्षा सातवीं का छात्र था। यह भीषण हादसा राष्ट्रीय महामार्ग के कुमार पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार, 28 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे के दौरान हुआ। जानकारी के अनुसार इनदिनों गन्ना कटाई का मौसम शुरू होकर तहसील का गन्ना बाबदेव (मौदा) के शुगर कारखाने में पहुंचाया जा रहा है। इसी तरह ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 36 एजी 1301 को ट्रॉली क्रमांक एमएच 36 झेड 2899 व एमएच 36 झेड 7753 को जोड़कर गन्ने की ढुलाई की जा रही थी। राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित कुमार पेट्रोल पंप के सामने से गुजरते समय यहां मार्ग पर स्थित जिला परिषद गांधी विद्यालय में दोपहर में मध्यान्ह भोजन की छुट्टी होने से बच्चे शाला के बाहर खेल रहे थे। इस बीच गन्ने से ट्रैक्टर ट्रॉली को गुजरता हुआ देख ईश्वर मेश्राम को गन्ना खाने का मोह आया। जिसके चलते वह महामार्ग से गुजर रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 36 एजी 1301 को ट्रॉली क्रमांक एमएच 36 झेड 2899 व एमएच 36 झेड 7753 से गन्ना खींचते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह ट्रॉली के पहिए की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही लाखनी पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया। इस दौरान यातायात पुलिस नायक लोकेश ढोक ने नागरिकों की सहायता से बच्चे के शव को उठाकर ग्रामीण अस्पताल में ले गए। इस मामले में लाखनी पुलिस ने ट्रैक्टर चालक प्रमोद कापगते के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 304 अ भादवि व धारा 184 मोटर वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आगे की जांच शुरू है।
Created On :   29 Dec 2021 7:05 PM IST