ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 4 की दर्दनाक मौत

Traumatic death of 4 of the same family in a collision between a truck and a car
ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 4 की दर्दनाक मौत
उस्मानाबाद ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 4 की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क, उस्मानाबाद। आलणी-ढोकी राज्यमार्ग पर एक ट्रक और कार के बीच हुई आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घटी। जानकारी के अनुसार लातूर निवासी उमेश मुरलीधर पाडे अपनी पत्नी, बेटा व मां के साथ भड़ाचीवाड़ी अपने ससुराल गए थे। शुक्रवार सुबह लौटते समय आलणी-ढोकी राज्यमार्ग पर लातूर की दिशा से आ रहे ट्रक  (एमएच 04, एफबी 2055) और पाडे परिवार की कार (एमएच 24,एए 8055) के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। 

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि, ट्रक कार पर चढ़ गया था। इस दुर्घटना में कार में सवार उमेश मुरलीधर पाडे, सविता उमेश पाडे (पत्नी), बेटा प्रतीक उमेश पाडे व मां हिरकणा मुरलीधर पाडे की मौके पर ही मौत हाे गई। दुघर्टना इतनी भीषण था कि, कार को क्रेन की सहायता से ट्रक से अलग करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही उस्मानाबाद ग्रामीण पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक एस.एन. साबले, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश शिंदे व येडशी औटा पोस्ट के हेड कॉन्टेबल अविनाश शिंदे, सीवी मुलखेडे घटनास्थल पर पहुंचे। इस बारे में उस्मानाबाद ग्रामीण पुलिस थाने में ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   31 Dec 2021 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story