सडक़ हादसे में युवा तेंदुए की दर्दनाक मौत, घटना स्थल पर जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम  

Traumatic death of young leopard in road accident, forest department team arrived at the spot to investigate
सडक़ हादसे में युवा तेंदुए की दर्दनाक मौत, घटना स्थल पर जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम  
किशनपुर गांव के निकट घटित हुई घटना  सडक़ हादसे में युवा तेंदुए की दर्दनाक मौत, घटना स्थल पर जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम  

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के उत्तर वनमण्डल के अंतर्गत आने वाले धरमपुर रेंज स्थित किशनपुर गांव के निकट सडक़ हादसे में तेंदुए की दर्दनाक मौत होने की जानकारी सामने आई है। तेंदुआ को दुर्घटनाग्रस्त कर मौत के घाट उतारने वाले वाहन और उसके चालक का पता नही चल सका है। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार किशनपुर गांव के निकट पन्ना- बांदा मार्ग पर सडक़ पर मृत पड़े तेंदुए को सुबह घूमने जाने वाले लोगो के द्वारा देखा गया। जिसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को प्राप्त हुई।

सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये तथा घटना को लेकर जांच कार्यवाही शुरू की गई। उत्तर वनमण्डल पन्ना की डीएफओ गौरव शर्मा युवा नर तेंदुए की मौत को लेकर जो प्राथमिक स्थितियां घटना स्थल में देखने को मिली है उससे तेंदुए की मौत सडक़ हादसे में होने की स्थिति कही जा सकती है। सडक़ मार्ग पर ताजा खून व वाहन के पहियों के निशान भी पाये गये है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना सुबह 04 बजे से 06 बजे की बीच की होगी। मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम वन्यप्राणी चिकित्सक से करवाया जायेगा। वनपरिक्षेत्राधिकारी नरेश काकोडिया सहित अमले का स्टाफ घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच गये। मृत तेंदुए की उम्र लगभग 3 से 04 वर्ष की बताई जा रही है घटना स्थल की जांच के लिये टाइगर स्क्वाड की टीम भी तहकीकात में जुटी हुई है 

दो साल पूर्व सडक़ हादसे में एक वर्षीय मादा बाघिन की हुई थी मौत-

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ-साथ तेदुंए की भी अच्छी खासी संख्या है पन्ना टाइगर रिजर्व बाघ व तेंदुए की संख्या बढऩे साथ वह अपने इलाके की तलाश में कोर क्षेत्र से बाहर निकल रहे है। बफर व सामान्य वनपरिक्षेत्र कोर की तरह सुरक्षित नही है जिससे वन्यप्राणी जहां शिकारियों के निशाने पर रहते है वहीं हादसे का भी शिकार हो जाते है पन्ना, बांदा, पन्ना, छतपुर, पन्ना, कटनी मार्ग में आये दिन वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से वन्यप्राणी हादसे का शिकार हो जाते है। दो साल पूर्व  नवंबर 2022 में दीपावली के दिन पन्ना-कटनी मार्ग स्थित अकोला वृत्त के बीट अमझिरिया स्थित पन्ना कटनी मार्ग में सडक़ हादसे में एक वर्ष की युवा बाघिन की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके आरोपियों का अभी तक पता नही चल पाया है।  

Created On :   9 May 2022 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story