लोकल ट्रेन में सफर की इजाजत नहीं, विरोध करते हुए शिक्षकों ने पूछा - कैसे तैयार करें 10वीं का रिजल्ट

Traveling not allowed in local train, protesting teachers asked how to prepare 10th result
लोकल ट्रेन में सफर की इजाजत नहीं, विरोध करते हुए शिक्षकों ने पूछा - कैसे तैयार करें 10वीं का रिजल्ट
लोकल ट्रेन में सफर की इजाजत नहीं, विरोध करते हुए शिक्षकों ने पूछा - कैसे तैयार करें 10वीं का रिजल्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने शिक्षकों को 20 दिनों में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर नतीजे तैयार करने के निर्देश तो दे दिए, लेकिन उन्हें मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर करने की इजाजत नहीं दी। इससे परेशान मुंबई और आसपास के इलाकों (एमएमआर) में रहने वाले शिक्षकों ने महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद की अगुआई में कानून तोड़ो आंदोलन किया। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने बिना टिकट यात्रा की और जुर्माना भरा। इस दौरान शिक्षकों ने अपने हाथों में पर्ची पकड़ रखी थी, जिसमें लिखा हुआ था कि दो महीने से वेतन नहीं मिला. रेलवे में यात्रा की इजाजत नहीं, दसवीं के नतीजों के लिए स्कूल में कैसे जाएंगे, यात्रा की इजाजत दो वरना कानून तोड़ेंगे।

मुंबई के स्कूलों में पढ़ाने वाले ज्यादातर शिक्षक ठाणे, वसई, विरार, पालघर, कल्याण, पनवेल जैसे इलाकों में रहते हैं। यहां से यात्रा के दूसरे साधन या तो उपलब्ध ही नहीं हैं या बहुत मंहगे हैं। ऐसे में शिक्षकों को समझ नहीं आ रहा कि वे क्या करें। 10 जून को शिक्षकों को यूट्यूब के जरिए यह सिखाया गया कि विद्यार्थियों का किस तरह मूल्यांकन करना है। इसके बाद उनसे कहा गया कि 30 जून तक विद्यार्थियों की परीक्षा और होमवर्क की जांच कर उनके अंक तैयार करें। दसवीं के अंक में नवीं कक्षा में विद्यार्थी को मिले अंकों को भी आधार बनाया जाना है इसलिए स्कूल में गए बिना शिक्षकों के लिए यह कर पाना मुश्किल है। 

शिक्षकों ने यात्रा के लिए टिकट खरीदने की कोशिश की तो नियमों का हवाला देते हुए रेलवे कर्मचारियों ने टिकट नहीं दिए। फिलहाल लोकल ट्रेनों में सिर्फ अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों को यात्रा की इजाजत है और शिक्षक इस श्रेणी में शामिल नहीं हैं। इसीलिए कई शिक्षकों ने जुर्माना भरकर लोकल ट्रेनों में यात्रा की और अपने स्कूल तक पहुंचे। शिक्षकों के संगठन ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड को पत्र लिखकर शिक्षकों को तुरंत लोकल ट्रेन में यात्रा की इजाजत देने की मांग की। महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के  सचिव शिवनाथ दराडे ने खुद अपने स्कूल पहुंचने के लिए चेंबूर से विलेपार्ले का सफर किया और इसके लिए 260 रुपए का जुर्माना चुकाया।  

भाजपा ने दिया साथ

भारतीय जनता पार्टी ने भी लोकल ट्रेनों में यात्रा की इजाजत देने की शिक्षकों की मांग का समर्थन किया है। पूर्व शिक्षामंत्री और भाजपा विधायक आशीष शेलार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मांग की है कि शिक्षकों को लोकल ट्रेनों में यात्रा की इजाजत दी जाए। भाजपा शिक्षक आघाडी से प्रदेश सहसंयोजक अनिल बोरनारे ने विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर से भी मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाने की मांग की। 

पहले लेवल पर आने पर आम लोगों को यात्रा की इजाजत

राज्य के राहत व पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने आम लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा की इजाजत देने के सवाल पर कहा कि फिलहाल स्तर के मुताबिक अनलॉक किया जा रहा है। मुंबई तीसरे स्तर पर है। पहले स्तर पर आने के बाद आम लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा की इजाजत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए लोग जरूरी सावधानी बरतें। मामले कम होने पर सरकार आम लोगों को लोकल में यात्रा की इजाजत देने पर विचार करेगी। 

   

Created On :   14 Jun 2021 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story