- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तेज हवाओं से उखड़े पेड़, छतें...
तेज हवाओं से उखड़े पेड़, छतें उड़ीं, फसल हुई आड़ी

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/परासिया । तेज हवाएं और मोटी बूंद वाली हुई बारिश से कई परिवारों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई। तेज हवाएं चलने से दर्जनों स्थानों पर पेड़ उखड़ गए अथवा पेड़ की शाखाएं टूटकर दूर जा गिरी। वहीं कुछ मकानों की छत में लगी टीन अथवा सीमेंट सीट उड़कर दूर गिरी। वहीं गेहूं की लगभग पककर तैयार हो चुकी फसल भी कुछ खेतों में आड़ी हो गई। जिससे काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात अचानक मौसम का रूख बदला और सुबह 4 बजे के दरम्यान तेज बारिश शुरू हो गई। वहीं मंगलवार को दिन भर में अलग- अलग स्थानों पर तीन बार तेज बारिश हुई। इस दौरान तेज हवाएं भी चलती रही।
बारिश और तेज हवाओं के चलने से बिजली गुल रहने की समस्या का भी लोगों को सामना करना पड़ा। तहसील उमरेठ की पंचायत रिधोरा रैय्यत में दिलीप काशीराम पवार और सतीष साहेबराव पवार के मकान की छत में लगी सीमेंट सीट उड़कर दूर गिरी और टूट गई। जिससे मकान में अंदर मौजूद सामान अस्त व्यस्त हुआ और बारिश में भींग गया। इसी तरह रिधोरा के अलावा छोटी छावड़ी में भी कई लोगों की छत उड़ गई।
Created On :   12 March 2020 1:50 PM IST