शहडोल में बनेगा आदिवासी सांस्कृतिक केंद्र , जनजातीय कार्य मंत्री ने की घोषणा 

Tribal cultural centre is going to be built in Shahdol, minister announce
शहडोल में बनेगा आदिवासी सांस्कृतिक केंद्र , जनजातीय कार्य मंत्री ने की घोषणा 
शहडोल में बनेगा आदिवासी सांस्कृतिक केंद्र , जनजातीय कार्य मंत्री ने की घोषणा 

डिजिटल डेस्क, शहडोल। मध्य प्रदेश के जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा है कि मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए सभी संभागीय मुख्यालय में ज्ञानोदय विद्यालय खोले जाएंगे। इसी प्रकार गुरुकुलम विद्यालयों का निर्माण भी सभी संभाग मुख्यालयों में किया जा रहा है। छात्रावास में अध्ययन कर रहे अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को हर माह पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा तथा प्रतिभावान 50-50 छात्र-छात्राओं को विदेशों में अध्ययन के लिए भेजा जाएगा। इसका पूरा खर्च मध्यप्रदेश सरकार उठाएगी।

जनजातीय कार्य मंत्री गुरुवार को स्थानीय बाणगंगा मैदान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहडोल में आदिवासी समाज के लोगों के लिए सांस्कृतिक केंद्र बनेगा, जिसमें आदिवासियों की आदिम संस्कृति, रीति रिवाजों को संरक्षित करने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण रामलाल बैगा, विधायक जयसिंहनगर प्रमिला सिंह, पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल, नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे, कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। 

प्रतिभावान छात्र छात्राएं सम्मानित 
समारोह में आईआईटी गुवाहाटी में प्रवेश पाने वाले छात्र विकास मौर्य ग्राम अमझोर को सम्मानित किया गया, वहीं जेईई मेन्स 2018 में जिले के सफल 10 विद्यार्थियों और नीट 2018 में शहडोल जिले से सफल रहे जनजातीय वर्ग के 4 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जनजातीय वर्ग की खेल प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।

हितलाभों का वितरण
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के हितग्राही शुभकरण सिंह ग्राम बैराग को स्टोन क्रेशर के लिए 65 लाख का स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया, वहीं मुख्यमंत्री स्वरोजगार कल्याण योजना के अंतर्गत राजकुमार कोल ग्राम अमरहा को टेंट एवं डीजे के लिए 3 लाख, बसमतिया कोल ग्राम निपनिया को मनिहारी व्यवसाय के लिए 50 हजार, विनोद कोल ग्राम अमरहा को सेंटरिंग व्यवसाय के लिए 2 लाख, प्रेमलाल कोल ग्राम सिंहपुर को साइकल दुकान के लिए 60 हजार, विद्यमान कोल ग्राम अमरहा को मोबाइल दुकान के लिए 3 लाख, विजय कोल ग्राम करुआताल को टेंट एवं डीजे व्यवसाय के लिए 2 लाख, सुनील कुमार कोल ग्राम दुलाहरा को मोटर वाइडिंग के लिए 3 लाख, रवि प्रसाद कोल ग्राम बाऊ को जूता चप्पल दुकान के लिए 1 लाख के स्वीकृति पत्र का वितरण किया।

Created On :   10 Aug 2018 2:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story