- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेट बार चुनाव में जबलपुर के...
स्टेट बार चुनाव में जबलपुर के त्रिपाठी, सैनी सहित 3 और जीते

अब तक कुल 11 प्रत्याशी हो चुके निर्वाचित, आज पूरी हो सकती है मतगणना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल की नई कार्यकारिणी के लिए चल रही दूसरी वरीयता की मतगणना में जबलपुर के जगन्नाथ त्रिपाठी, इंदौर के नरेन्द्र कुमार जैन व जबलपुर के आरके सिंह सैनी ने तय कोटा पार करके बाजी मारी है। सोमवार को इन तीन उम्मीदवारों के निर्वाचित होने के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों का आंकड़ा 11 पर पहुंच गया है। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को एक और उम्मीदवार के बाहर होते ही मतगणना का काम पूरा हो जाएगा।
चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार टॉप टेन में ग्वालियर के जयप्रकाश मिश्रा, भोपाल के राजेश व्यास, विजय कुमार चौधरी, जबलपुर के राधेलाल गुप्ता, रीवा के अखंड प्रताप सिंह, ग्वालियर के प्रेम सिंह भदौरिया, शहडोल के दिनेश नारायण पाठक, सागर की सुश्री रश्मि रितु जैन, राजेश पांडे व जबलपुर के मृगेन्द्र सिंह शामिल हैं।
Created On :   1 Sept 2020 2:31 PM IST