- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कोल डस्ट से परेशान लोगों ने किया...
कोल डस्ट से परेशान लोगों ने किया सडक़ जाम
डिजिटल डेस्क,शहडोल। एसईसीएल क्षेत्र में कोल डस्ट से परेशान लोगों ने शुक्रवार को स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। महिलाओं ने भी रीवा-अमरकंटक स्टेट हाइवे मार्ग पर दो घंटे नारेबाजी की। मार्ग के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। घन्टों चले विरोध के बाद पहुंची पुलिस व एसईसीएल के अधिकरियों के आश्वाशन के बाद मामला शांत हुआ।
अमलाई ओसीएम कोयला खदान से चलने वाले भारी वाहन से वार्ड नंबर 26 बगैहा नाला क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। ट्रकों में लदा कोयला मार्ग पर गिरता है, जिससे कोल डस्ट की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है। मार्ग से लोगों का गुजरना मुश्किल हो रहा है। कई बार मार्ग से भारी वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाने की मांग की गई, लेकिन इसके बाद भी लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया।
धनपुरी टीआई रत्नाम्बर शुक्ला का कहना है कि एसईसीएल के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। वहीं अमलाई ओसीएम खान प्रबंधक अनुराग दुबे ने आश्वासन दिया है कि समस्या का समाधान करते हुए दिन में दो तीन बार पानी का छिडक़ाव किया जाएगा।
Created On : 3 Dec 2022 12:40 PM