कर्ज से था परेशान, किसान ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी

Troubled by debt, farmer committed suicide by jumping into a well
कर्ज से था परेशान, किसान ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी
Suicide कर्ज से था परेशान, किसान ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, मोर्शी। यहां से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित हिवरखेड़ ग्राम में कर्ज में डूबे रहते परेशान होकर खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक मृतक किसान का नाम विलास रनमले है। हिवरखेड़ ग्राम निवासी इस किसान का मौजा बोपलवाडी खेत शिवार में पौन एकड़ खेत है। खेत में 75 से 100 संतरा के पेड़ों के लिए उसने बैंक ऑफ महाराष्ट्र से डेढ़ लाख रुपए कर्ज लिया था। लेकिन इस वर्ष नैसर्गिक आपदा आने से और लगातार हुई बारिश के कारण पेड़ पर आए संतरे बाजार में बेचने के पूर्व ही नीचे गिर गए। इस किसान ने खेती के साथ पूरक व्यवसाय के रूप में गांव में पानठेला भी लगा रखा था। इस पानठेले व खेती के आधार पर वह अपनी पत्नी व दो बेटों का पालन पोषण करता था। कोरोना काल में एक वर्ष तक पानठेला बंद रहने के कारण इस किसान पर भूखमरी की नौबत आ गई थी। खेत में फसल नहीं और संतरे का भी पूरी तरह नुकसान हो जाने से बैंक से लिया कर्ज कैसे अदा करना इस चिंता में किसान विलास रनमले रहता था। शुक्रवार को दोपहर में वह हर दिन की तरह खेत में गया था और खेत में ही जहर गटककर उसने कुएं में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी आसपास के किसानों को मिलते ही वह घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और विलास को तत्काल कुएं से बाहर निकालकर सरपंच विजय पाचारे की सहायता से अमरावती के जिला अस्पताल पहंुचाया गया। डाॅक्टरों ने अथक प्रयास कर विलास को बचाने का प्रयास किया। लेकिन शनिवार को सुबह 6 बजे इस अल्पभूधारक किसान की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है। 

 

Created On :   31 Oct 2021 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story