पार्षद की प्रताड़ना से तंग युवक ने किया नपा परिसर में आत्मदाह का प्रयास

Troubled by the councilors torture, the youth attempted self-immolation in the NAPA campus
पार्षद की प्रताड़ना से तंग युवक ने किया नपा परिसर में आत्मदाह का प्रयास
पार्षद की प्रताड़ना से तंग युवक ने किया नपा परिसर में आत्मदाह का प्रयास

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/दमुआ।नगरपालिका कार्यालय परिसर में एक युवक ने अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने आरोप लगाया कि वार्ड पार्षद की प्रताडऩा से तंग है। युवक का भाई नगरपालिका में दैवेभो कर्मचारी था जिसे पार्षद के दबाव में काम से निकाल दिया गया। तबसे उनके घर में आर्थिक तंगी के हालात बन गए हैं।
पार्षद मांग रहा था पैसे
नगर के वार्ड 9 निवासी राहुल बंदेवार के मुताबिक दो माह पूर्व एसपी को आवेदन देकर शिकायत की थी कि वार्ड 8 के पार्षद राजू गूजर नपा की योजना का लाभ दिलाने के एवज में उससे राशि की मांग कर रहा है। राशि नहीं दिए जाने पर पार्षद ने नपा अधिकारी पर दबाव बनाकर उसके भाई को काम से निकलवा दिया। इस मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत के बाद पार्षद लगातार उसे प्रताडि़त कर रहा है। नौकरी जाने से भाई के परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। अधिकारियों को आवेदन दिए जाने के बाद भी न्याय नहीं मिलने पर राहुल ने गुरुवार को नगरपालिका परिसर में पहुंचकर अचानक आत्मदाह का एलान कर दिया। राहुल ने अपने शरीर पर केरोसिन डालकर नपा कर्मचारियों को अपनी व्यथा बताई। जब तक वह अगला कदम उठाता पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया। मामले में पुलिस ने पीडि़त से पूछताछ कर धारा 151 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
इनका कहना है
- नगर पालिका से भाई को निकालने और पार्षद से कुछ लेनदेन के विवाद में त्रस्त होकर राहुल बंदेवार ने आत्मदाह का प्रयास किया।
सुन्दरलाल पवार सब इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी दमुआ
- राहुल ने 20 हजार रुपए उधार मांगे थे। मैंने एक महिला स्वसहायता समूह से उसे राशि उधार दिलाई थी। रुपए वापस मांगने पर वह बेबुनियाद आरोप लगा रहा है।
- ज्ञान प्रकाश (राजू) गुजरे , पार्षद, नपा दमुआ
- चार माह पूर्व दो कर्मचारियों को लापरवाही के चलते काम से निकाला गया था। इसके पहले इन कर्मचारियों को मौखिक और लिखित चेतावनी भी दी गई थी।
- डीपी खंडेलकर, सीएमओ दमुआ।
 

Created On :   4 Oct 2019 7:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story