बेटी की शादी न होने से परेशान बुजुर्ग ने बेटी और पत्नी सहित खुद को लगाया जहर का इंजेक्शन - मौत

Troubled by the daughters not getting married, elderly injected poison-died
बेटी की शादी न होने से परेशान बुजुर्ग ने बेटी और पत्नी सहित खुद को लगाया जहर का इंजेक्शन - मौत
बेटी की शादी न होने से परेशान बुजुर्ग ने बेटी और पत्नी सहित खुद को लगाया जहर का इंजेक्शन - मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 37 साल की बेटी की शादी न होने से परेशान एक 68 वर्षीय बुजुर्ग ने बेटी और पत्नी को जहर का इंजेक्शन दे दिया साथ ही वही इंजेक्शन खुद भी लगा लिया। घटना में बुजुर्ग और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी बच गई। वारदात महानगर के विलेपार्ले इलाके में हुई। बुुजुर्ग के सुसाइड नोट से पूरे मामले का खुलासा हुआ। आत्महत्या करने वाले डॉ श्रीकृष्ण पाटील पेशे से एनेस्थेटिस्ट थे। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के चलते पाटील के पास काम नहीं था। इसके अलावा उनकी बेटी की शादी तय नहीं हो पा रही थी। इससे वे बेहद परेशान थे और डिप्रेशन में चले गए थे। 

वारदात 26 जून की है लेकिन इसका खुलासा अब सुसाइड नोट मिलने के बाद हुआ। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पाटील ने अपनी बेटी और पत्नी को बताया था कि उन्हें नियमित जांच के लिए उनके खून के नमूने लेने हैं। इसी बहाने उन्होंने बैंक से सेवानिवृत्त अपनी 67 वर्षीय पत्नी छाया और असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम करने वाली अपने 37 वर्षीय बेटी छाया को जहर की सुई लगा दी। इसके बाद उन्होंने कुद भी वही इंजेक्शन लगा लिया। इंजेक्शन लगाने के बाद बेहोश हुई छाया को अगली सुबह होश आया, तो उन्होंने देखा कि उनके पति और बेटी बेसुध पड़े हैं। उनकी भी तबीयत खराब लग रही थी, इसलिए इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। 

पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। तीनों को कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां पाटील और उनके बेटी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि छाया को इलाज के लिए दाखिल कर लिया गया। बाद में पुलिस को पाटील के घर से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने घटना के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराए जाने के साथ लिखा था कि उनकी मौत के बाद किसी तरह के धार्मिक रीतिरिवाज का पालन कर अंतिम संस्कार न किया जाए।
 

Created On :   4 July 2021 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story