- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- TRP घोटाला : रिपब्लिक के सीनियर...
TRP घोटाला : रिपब्लिक के सीनियर एक्जीक्यूटिव एडीटर से पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पैसे देकर फर्जी टीआरपी हासिल करने के मामले में गुरूवार को पुलिस की अपराध शाखा ने रिपब्लिक टीवी के सीनियर एक्जीक्यूटिव एडीटर अभिषेक कपूर से पूछताछ की। पुलिस ने अभिषेक को कुछ दस्तावेज सौंपने को कहा था, जिसे लेकर वे मुंबई पुलिस मुख्यालय स्थित अपराध शाखा के ऑफिस में पुलिस के सवालों के जवाब देने पहुंचे थे। पुलिस दरअसल वे कागजात चाहती थी, जिसे रिपब्लिक टीवी ने कागजात और एफआईआर मामले की शिकायत बताकर खबर चलाई थी। पुलिस को शक है कि कागजात फर्जी थे। रिपब्लिक टीवी के अधिकारियों ने पहले ही कागजात कहां से मिले इसकी जानकारी पुलिस से साझा करने से इनकार कर लिया है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार पांचवे आरोपी और हंसा के पूर्व कर्मचारी विनय त्रिपाठी को गुरूवार को मुंबई की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बुधवार को पुलिस ने रिपब्लिक के एक्जिक्यूटिव एडीटर निरंजन नारायणस्वामी से करीब साढ़े सात घंटे पूछताछ की थी। कपूर बुधवार को देर से पहुंचे थे इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए गुरूवार को बुलाया गया।
टीआरपी पर रोक
टीआरपी घोटाले के चलते ब्रॉडकासट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) ने न्यूज चैनलों की टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। फिलहाल यह रोक तीन महीने तक रहेगी। काउंसिल की तकनीकी कमेटी इससे जुड़ी पूरी प्रक्रिया का जायजा लेगी इसके बाद इसे दोबारा शुरू किया जाएगा। बता दें कि मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि रिपब्लिक टीवी, फक्त मराठी और बाक्स सिनेमा जैसे चैनलों ने पैसे देकर फर्जी तरीके से टीआरपी हासिल की है।
Created On :   15 Oct 2020 9:24 PM IST