- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ट्रक व कंटेनर ने 2 को उड़ाया,...
ट्रक व कंटेनर ने 2 को उड़ाया, एमपीएससी की तैयारी कर रहे एक युवक सहित 2 की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर. एमपीएससी स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक सहित 2 लोगों की गत 25 नवंबर की रात सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों के दोस्त गंभीर जख्मी हो गए। मृतक योगेश हरिचंद्र डहारे (38), टेलीफोन नगर, दिघोरी और मनोज वसंत निहारे (38), गली नं.-3, एकता नगर, पारड़ी निवासी है। घायल आशीष तितरमारे (38), जयगंगा सोसाइटी, नीलकमल नगर, दिघोरी और रोशन पाल (32), एकता नगर, पारड़ी निवासी है। घटना वाठोडा और पारड़ी में हुई। आशीष तितरमारे और उसका दोस्त योगेश डहारे एमपीएससी स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। दोनों एक साथ पढ़ाई करते थे। गत दिवस दोनों भोजनालय से भोजन कर रात करीब 9.45 बजे घर लौट रहे थे। आराधना नगर में परमात्मा एक पान पैलेस के सामने दिघोरी रिंग राेड पर उनके दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-बी.सी.-0961) को अज्ञात कंटेनर चालक पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में योगेश डहारे कंटेनर के पिछले पहिए की चपेट में आ गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कंटेनर सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर वाठोडा थाने के उप-निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। घायल आशीष को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। आशीष का उपचार शुरू है। आशीष की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया लिया है।
ऑटो से कूदते ही ट्रक ने कुचला : रोशन पाल और उसका दोस्त मनोज निहारे गत दिवस रात करीब 10.30 बजे पार्टी मनाकर ऑटो (एम.एच.-49-ई.-1067) में घर लौट रहे थे। ऑटो रोशन चला रहा था। मनोज पीछे बैठा था। भंडारा रोड पर बाराद्वारी में ऑटो यूटर्न ले रहा था, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक के चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस दौरान मनोज ऑटो से कूदा और ट्रक की चपेट में आ गया। दोनों दोस्त गंभीर जख्मी हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच में डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया गया। घायल रोशन पाल का उपचार शुरू है। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया। रोशन पाल की शिकायत पर पारड़ी पुलिस मामला दर्ज किया है।
Created On :   27 Nov 2022 5:59 PM IST