- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Truck and trolley stuck at Gharnala, Nagpur road closed
छिन्दवाड़ा: गहरानाला पर ट्रक और ट्राला फंसा, नागपुर मार्ग बंद

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा रामाकोना स्थित गहरानाला में शुक्रवार रात नौ बजे एक ट्रक और ट्राला फंस गए। दो वाहनों के फंसने से नागपुर मार्ग बंद हो गया था। यातायात बाधित होने की सूचना पर सौंसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटाने की कवायद शुरू की। इस दौरान गहरानाला के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी। टीआई रघुनाथ खातरकर ने बताया कि गहरानाला रपटे पर एक ट्रक का पट्टा टूट गया था। इस दौरान यहां से गुजर रहा ट्राला भी रपटे में फंस गया। दोनों वाहनों के फंसने से नागपुर मार्ग बंद हो गया है। गहरानाला के रपटे पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण भी यातायात जाम होना बताया जा रहा हैं। जेसीबी पहुंच चुकी थी, लेकिन गड्ढों के कारण वह भी क्षतिग्रस्त वाहन को नहीं हटा पा रही थी। इस बीच रात 10.45 बजे नाके के बाजू से वैकल्पिक मार्ग शुरु किया गया, जहां से छोटे वाहन निकलना शुरु हो गए थे। जबकि बड़े वाहन देर रात तक जाम में फंसे रहे।
ये मार्ग भी हो गए बंद
गहरानाला रपटे पर लगा जाम देख कई वाहन चालकों ने छिंदवाड़ा और नागपुर के लिए वैकल्पिक मार्ग की ओर रुख किया, लेकिन रामाकोना-भीमालगोंदी एवं कुड्डम जोबनी खापा से आमला मार्ग पर भी जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
शाम से ही था घना कोहरा
रामाकोना सहित आसपास क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से ही घना कोहरा था। करीब 15 फीट की दूरी के लोग दिखाई नहीं दे रहे थे। घने कोहरे के बीच ट्रक के रपटे पर पलटने से जाम की स्थिति बन गई। कोहरे के बीच जाम में फंसे लोग कंपकंपाती ठंड में ठिठूरते रहे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
भोपाल: मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे स्कूल
भोपाल: मध्यप्रदेश को ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बनाएँ - मुख्यमंत्री चौहान
बॉलीवुड: माधुरी दीक्षित, महेश बाबू ने ए.आर. रहमान को जन्मदिन पर दी बधाई
मध्य प्रदेश: पहले दिन 7.71 लाख किशोरों को लगी कोरोना वैक्सीन
मध्य प्रदेश: कोविड के 308 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या हजार से ज्यादा