सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर ट्राली से टकराया ट्रक, तीन की मौत

Truck collided with tractor trolley standing on road, three dead
सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर ट्राली से टकराया ट्रक, तीन की मौत
सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर ट्राली से टकराया ट्रक, तीन की मौत



डिजिटल डेस्क शहडोल।  ठण्ड से बचने जिस ट्रेक्टर ट्राली का सहारा लिया, उससे ठिकुरन तो कुछ कम हुई लेकिन मौत से नहीं बच सके। अमलाई थानांतर्गत ग्राम बटुरा से निकले नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों की जान ले ली। दुर्घटना की वजह यह बताई जा रही है कि जो ट्रेक्टर हाइवे किनारे खड़ा था उसकी ट्राली में रिफ्लेक्टर या कोई संकेतक नहीं लगा था, जिसके कारण रात के समय गुजर रहे ट्रक चालक को दिखाई नहीं दिया और ट्राली से टकराने के बाद उसके नीचे सो रहे तीन लोगों को कुचल दिया। मौके पर ही चालक जीवन महरा, श्रमिक मुकेश पाव व भरोसा पलीहा की मौत हो गई। मृतकों में वाहन मालिक का पुत्र भी शामिल है, जो ट्रेक्टर चला रहा था।

बुढ़ार थाने के केशवाही चौकी अंतर्गत पतेराटोला निवासी रोशन महरा का ट्रेक्टर शनिवार की रात यूकेलिप्टिस की लकड़ी लेकर ओरिएंट पेपर मिल जा रहा था। बटुरा के पास जो नेशनल हाइवे का हिस्सा है, वहां पर ट्राली में दिक्कत आ गई। वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहा था। रात अधिक हो जाने के कारण उसकी मरम्मत भी नहीं हो सकती थी। इसलिए चालक व दो अन्य मजदूर वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर ट्राली के नीचे पैरा आदि बिछाकर सो गए। रात करीब 3.30 बजे अनूपपुर की ओर से आ रहे कोयला से भरे ट्रक ने टै्रक्टर को ठोकर मारते हुए तीनों को कुचल दिया।

नहीं होता नियमों का पालन

सड़क किनारे खड़े वाहनों से आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिला मुख्यालय हो चाहे हाइवे, हर जगह सड़क किनारे वाहन खड़े मिल जाएंगे। रात के समय ज्यादातर वाहनों में न तो पार्किंग लाइट जलाई जाती और न ही रेडियम आदि लगा होता है। आते-जाते वाहनों को सामने खड़े वाहन नजर नहीं आते और टकरा कर हादसे का शिकार हो जाते हैं। देखने में आता है कि ट्रेक्टर जैसे वाहनों में बैक लाइट तक नहीं होती।

Created On :   13 Dec 2020 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story