डायल 100 वाहन को ठोकर मारते हुए दुकान में घुसा ट्रक - हादसे में दो लोग घायल, चटहा-हर्रा मोड़ की घटना

Truck entering a shop stumbling dial 100 vehicle - two people injured in accident, chatter-turn
डायल 100 वाहन को ठोकर मारते हुए दुकान में घुसा ट्रक - हादसे में दो लोग घायल, चटहा-हर्रा मोड़ की घटना
डायल 100 वाहन को ठोकर मारते हुए दुकान में घुसा ट्रक - हादसे में दो लोग घायल, चटहा-हर्रा मोड़ की घटना

डिजिटल डेस्क शहडोल । सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहडोल-पंडरिया हाईवे पर ग्राम चटहा-हर्रा मोड़ पर बीती रात एक अनियंत्रित ट्रक डायल 100 वाहन को ठोकर मारते हुए चाय की दुकान में जा घुसा। हादसे में डायल 100 वाहन के दो कर्मचारी घायल हुए हैं। वहीं गनीमत रही ट्रक दुकान बाहर टकराते हुए ही रुक गया। भीतर तीन बच्चे सो रहे थे। पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब 12 बजे पथघई घाट की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान के पास खड़ी डायल 100 को टक्कर मारते हुए दुकान में घुस गया था। हादसे में डायल 100 वाहन के आरक्षक ज्ञान सिंह व चालक रोहित यादव घायल हुए हैं। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

 

Created On :   15 Dec 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story