- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 25 टन कोयला सहित ट्रक, जेसीबी जब्त...
25 टन कोयला सहित ट्रक, जेसीबी जब्त - बुढ़ार पुलिस ने अवैध ढीहे पर जाकर की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क शहडोल । कोयले अवैध ठीहे पर कार्रवाई करते हुए बुढ़ार पुलिस ने रविवार को कोयला, ट्रक तथा जेसीबी जब्त किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर टीआई महेंद्र सिंह चौहान मय स्टाफ बुढ़ार के रेस्ट हाउस के पास सुबह 7.30 बजे कथित ठीहे पर पहुंचे तो देखा कि जेसीबी से ट्रक में कोयला लोड किया जा रहा है। यहां लगभग 25 टन कोयला रखा गया था। जेसीबी से लोड कर बाहर ले जाने की तैयारी थी। पुलिस ट्रक (एमपी 33 एच 0841) तथा जेसीबी (एमपी 18 डीआर 0545) को जब्त कर थाने ले आई। पुलिस के अनुसार ट्रक किसी रिंकू गुप्ता का है। ट्रक चालक सोनू सिंह निवासी चांदपुर थाना पाली जिला उमरिया हाल निवास पांडवनगर शहडोल तथा जेसीबी चालक विजय सिंह के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस की माने तो जिस ठीहे पर कोयला पाय पाया गया है वह कबाड़ का अवैध ठीहा भी है। जेसीबी एमएस पाण्डेय इंटरप्राइजेज के नाम पर है। कोयले का अवैध कारोबार अनूपपुर व छग से जुड़ा होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर सोहागपुर पुलिस ने भी रविवार को कोयले का अवैध परिवहन करते एक ट्रेलर को जब्त किया है। सूचना मिली थी कि वाहन (सीजी 10 एएम 5312) में चोरी का कोयला ले जाया जा रहा है। बगिया होटल तिराहे के पास वाहन को रोककर पूछताछ की गई। कोयला परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। चालक राजेश यादव व खलासी राम खिलावन यादव को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया गया। कोयला बुढ़ार से लोड किया गया है।
Created On :   20 Jan 2020 3:15 PM IST