- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दूध ले कर लौट रही दो सगी बहनों को...
दूध ले कर लौट रही दो सगी बहनों को ट्रक ने कुचला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। डेयरी से दूध लेकर घर लौटते समय दो सगी बहनों को ट्रक चालक ने कुचल दिया। इस घटना में दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के नाम लक्ष्मी रमाशंकर साहू ( 21) और आंचल रमाशंकर साहू (19) है। हादसे के बाद वहां जमा भीड़ ने ट्रक पर पथराव कर उसके कांच फोड़ दिए। घटना के बाद ट्रक चालक ने घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। क्षेत्र में कुछ समय के तनाव की स्थिति निर्माण हो गई। घटना से काफी देर तक ट्रैफिक जाम हो गया। घटना पारडी रोड पर हनुमान मंदिर के पास हुई। बताया जाता है कि इस जगह पर इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। पुलिस विभाग ने इस जगह को ब्लैक स्पॉट घोषित कर रखा है।
दोनों बहनें थी एक्टिवा पर सवार
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लक्ष्मी साहू अपनी छोटी बहन आंचल साहू के साथ एक्टिवा वाहन क्रमांक mh49 az 9331 से दूध डेयरी से दूध लेकर लौट रही थी इस दौरान पारडी चौक पर हनुमान मंदिर के पास ट्रक क्रमांक mh40 ak 1008 के चालक ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बहनें ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आ गई। दोनों बहनों को ट्रक काफी दूर तक घसीटते चले गया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर लकड़गंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के पहुंचने से पहले वहां जमा भीड़ ने ट्रक पर पथराव कर दिया जिसके चलते क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल रहा पुलिस ने पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार की सुबह दो बहनों के लिए काल बनकर आया। घर से निकली बहनें अब कभी घर वापस नहीं लौटेंगी। दोनों बहनों की मौत से साहू परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Created On :   15 May 2019 1:47 PM IST