आग लगने से ट्रक के पहिये जले

Trucks wheels burnt due to fire
आग लगने से ट्रक के पहिये जले
पन्ना आग लगने से ट्रक के पहिये जले

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर स्थित सतना बेरियल के आगे रेत से भरे एक ट्रक के पहियें में आग लग जाने से ट्रक के पहिये जलकर खराब हो गये। आग लगने से ट्रक की बॉडी का हिस्सा भी जलने से काला हो गया। जिस ट्रक के पहियों में आग लगी उसका चालक वहां पर नहीं मिला है। ट्रक के पहियों में आग लगने की जानकारी को लेकर जब पन्ना कोतवाली से सम्पर्क किया गया तो नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना ने बताया कि कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। जिसके चलते घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट नही हो पाई है। आग लगने की वजह से ट्रक के पहिये खराब हो जाने के चलते दोपहर तक ट्रक वहीं सतना बैरियल के आगे खड़ा हुआ देखा गया। चालक एवं क्लीनर के नहीं मिलने से घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट नही हो पा रही है।
 

Created On :   17 May 2022 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story