- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पुलिस के सामने कैरोसीन डाल खुद को...
पुलिस के सामने कैरोसीन डाल खुद को जलाने का प्रयास -अतिक्रमण हटाने पहुंचा था प्रशासनिक अमला
डिजिटल डेस्क शहडोल । थाना क्षेत्र बुढ़ार अंतर्गत रूंगठा मोड़ के पास एक व्यक्ति ने पुलिस व प्रशासनिक अमले के सामने मिट्टी का तेल डालकर खुद को जलाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने समय रहते उसे रोक लिया। मामला यह है कि प्रशासन के निर्देशानुसार नगर परिषद बुढ़ार द्वारा शासकीय जमीन पर हुए निर्माण को ध्वस्त करने पहुंचा था। जहां पर नवीन चंदानी का 14700 वर्ग फिट में पक्का निर्माण था। प्रशासन के अनुसार सरकारी जमीन पर निर्माण था, जिसे मंंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में बुल्डोजर चल रहा था। उसी समय नवीन व उनके परिवार के लोगों का आरोप था कि निर्माण निजी जमीन पर है। पटवारी ने जहां जगह बताई उसे खरीदकर निर्माण कराया है। दस्तावेज उनके पास हैं। वहीं नगरपालिका का कहना था कि वह जमीन सड़क से काफी दूर है। धक्का मुक्की के बाद मिट्टी तेल उड़ेलने का प्रयास हुआ, लेकिन नाकाम कर दिया गया। इस संबंध में एसडीएम सोहागपुर धर्मेंद्र मिश्रा का कहना कि उक्त स्थान पर शासकीय जमीन पर हुए 9 अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।
Created On :   26 Aug 2020 8:12 PM IST