- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना में तुआदार को मिला 6.47 कैरेट...
पन्ना में तुआदार को मिला 6.47 कैरेट का हीरा
By - Bhaskar Hindi |28 Aug 2021 8:10 AM IST
कीमत 10 लाख रुपये से भी अधिक पन्ना में तुआदार को मिला 6.47 कैरेट का हीरा
डिजिटल डेस्क पन्ना । पन्ना की जरूआपुर स्थित खदान क्षेत्र की निजी भूमि पर हीरा खदान लगाने वाले तुआदार को 6.47 कैरेट वजनी जैम्स क्वालिटी का बेहतरीन हीरा मिला है। तुआदार प्रकाश मजूमदार ने हीरा मिलने के बाद जिले के हीरा कार्यालय में प्राप्त हुये हीरे को जमा करवाया है। जानकारी के अनुसार हीरा खदान उत्खनन के लिये तुआदार द्वारा निजी भूमि में पट्टा लिया गया था, जिसमें खदान की खुदाई के बाद निकली चाल की धुलाई कर रहा था। हीरा विभाग इस हीरे को आगामी समय में आयोजित होने वाली नीलामी में रखेगा। हीरे के कारोबार से जुड़े लोगों द्वारा मिले हीरे की कीमत 10 लाख रुपये से भी अधिक बताई जा रही है।
Created On :   28 Aug 2021 1:39 PM IST
Tags
Next Story