मुंबई इंडियन्स टीम में चमका तुमसर का ऑल राउंडर अकरम रजा

Tumsars all-rounder Akram Raza shines in Mumbai Indians team
मुंबई इंडियन्स टीम में चमका तुमसर का ऑल राउंडर अकरम रजा
मूकबधिरों के लिए आयोजित लीग मुंबई इंडियन्स टीम में चमका तुमसर का ऑल राउंडर अकरम रजा

डिजिटल डेस्क, तुमसर। मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल में हाल ही में मूकबधिर दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए आयोजित केएफसी टी-20 डेफ प्रीमियर लीग मुंबई इंडियन्स क्रिकेट टीम ने फाइलन मुकाबले में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर रोमांचक जीत हासिल की है। मुंबई इंडियन्स क्रिकेट टीम की ओर से खेल रहे तुमसर के ऑल राउंडर अकरम रजा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके लिए क्रिकेटर अकरम रजा को बेस्ट बॉलर अवार्ड से सम्मानित किया गया। हाल ही में तुमसर शहर में वापस लौटे क्रिकेटर अकरम रजा का नागरिकों ने जगह-जगह स्वागत कर उसका अभिनंदन किया है। जानकारी के अनुसार भोपाल में केएफसी टी-20 डेफ प्रीमियर लीग आईपीएल का आयोजन किया गया था। जिसमें मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, राजस्थान, बैगलुरु, चेन्नई, कोलकाता व पंजाब इस प्रकार कुल 8 टीमें शामिल हुई थी। इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2020 में किए जाने वाला था, परंतु कोरोना के कारण उक्त स्पर्धा का आयोजन 23 नवंबर 2021 को भोपाल के क्लब मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता में मुंबई इंडियन्स टीम की ओर से खेल रहे भंडारा जिले के तुमसर निवासी अकरम रजा ने सेमी फाइनल में हैदराबाद के ईगल्स के तीन खिलाड़ियों की विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिससे बाद मुंबई क्रिकेट टीम व चेन्नई क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें अकरम रजा ने एक विकेट और रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। अकरम रजा को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी। इसके लिए कड़ी मेहनत व अपनी जिद से जिलास्तरीय, विदर्भस्तरीय और राज्यस्तरीय तक का सफर तय किया है। उसकी इस सफलता के लिए उसका सर्वत्र अभिनंदन कर उसको आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जा रही है।

Created On :   29 Nov 2021 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story