तुषार गांधी ने कहा- देश के लिए दिए सारे बलिदान हुए व्यर्थ

Tushar Gandhi said: All the sacrifices made for the country are in vain
तुषार गांधी ने कहा- देश के लिए दिए सारे बलिदान हुए व्यर्थ
तुषार गांधी ने कहा- देश के लिए दिए सारे बलिदान हुए व्यर्थ

डिजिटल डेस्क, पुणे। महात्मा गांधी के पड़ पोते तुषार गांधी ने आरोप लगाया कि देश के लिए जितने भी बलिदान दिए गए हैं वह सारे व्यर्थ हुए हैं। क्योंकि बलिदान के उद्देश्यों से गद्दारी की गई है। अंधश्रध्दा निर्मूलन समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या को पांच साल पूरे हो गए। इसकी पृष्ठभूमि पर समिति द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। “व्यर्थ न हो बलिदान” विषय पर हुए चर्चासत्र में गांधी के अलावा अमोल पालेकर, मेघा पानसरे, मुक्ता दाभोलकर शामिल हुए थे।

इस मौके पर गांधी ने कहा कि देश के लिए बलिदान देनेवालों कई उद्देश्य सामने रख बलिदान दिए थे लेकिन मौजूदा स्थिति में उन उद्देश्यों से ही गद्दारी की जा रही है, जिस कारण सारे बलिदान व्यर्थ गए है। बापू को मारनेवाली शक्ति आज हमें झुका रही है। उनका भी बलिदान व्यर्थ ही जा रहा है। इसलिए हमारे विचार प्रखर होने चाहिए। हमें इन प्रवृत्तियों को लेकर गुस्सा आना चाहिए लेकिन यह गुस्सा नियंत्रण में भी रहना चाहिए। हमारा विरोध जनतंत्र मार्ग से ही होना चाहिए।

हत्यारों के पीछे जो संस्थाएं हैं, उन्हें समाज सजा दें

गांधी ने कहा कि पांच साल होने के बावजूद भी हत्यारों को नहीं ढूंढा गया। इतने सालों बाद किसी न किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आगे सबूत न होने के कारण गिरफ्तार किए गए लोंगों को छोड़ा भी जा सकता है। गिरफ्तार लोगों को पीछे जो संस्थाएं हैं, उन्हें समाज सजा दें। उन्हें समाज से बाहर हकलना यहीं उनकी सजा होगी।

आगे भी जारी रहेगा जवाब दो आंदोलन

जिस स्थान पर डॉ. दाभोलकर की हत्या की गई, उस महर्षी विठ्ठल रामजी शिंदे पुल से साने गुरूजी स्मारक तक रैली का आयोजन किया गया था। इसमें डॉ. शैला दाभोलकर, मुक्ता दाभोलकर, डॉ. हमीद दाभोलकर, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबा आढ़ाव, सुभाष वारे, अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी तथा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने जवाब दो के नारे लगाकर सरकार का विदोश किया गया। मुक्ता दाभोलकर ने कहा कि जब तक हत्या के मुख्य सूत्रधार को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक जवाब दो आंदोलन शुरू ही रखा जाएगा।  
 

Created On :   20 Aug 2018 10:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story