पन्ना की उथली खदानों में मिले दो 14.98 कैरेट तथा 7.44 कैरेट के नायाब हीरे 

पन्ना की उथली खदानों में मिले दो 14.98 कैरेट तथा 7.44 कैरेट के नायाब हीरे 
पन्ना की उथली खदानों में मिले दो 14.98 कैरेट तथा 7.44 कैरेट के नायाब हीरे 

डिजिटल डेस्क पन्ना। सोमवार को पन्ना जिले में स्थित उथली हीरा खदानों से जैम्स क्वालिटी के दो बेशकीमती हीरे मिले है। पन्ना के समीपी स्थित गहरा एनएमडीसी कालौनी निवासी 45 वर्षीय लखन यादव पिता रणधीर सिंह यादव को 14.98 कैरेट का हीरा मिला है जिसकी अनुमानित कीमत 35 से 40 लाख रूपये आंकी जा रही है । वहीं दूसरा हीरा 7.44 कैरेट वजनी पन्ना तहसील के ही जरूआपुर ग्राम निवासी दिलीप कुमार मिस्त्री को प्राप्त हुआ है। दोनो तुआदार मजदूरों द्वारा खदांन में मिले अपने अपने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करवाया गया, जिसे हीरा कार्यालय के अधिकारियों द्वारा सुरक्षित तरीके से कोषालय में जमा किया गया है। मजदूरों द्वारा जमा किये गये हीरों को आगामी नीलामी में रखा जायेगा। जिला हीरा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखन यादव पिता रणधीर सिंह यादव निवासी एनएमडीसी कालौनी पन्ना द्वारा राजस्व क्षेत्र कल्याणपुर पटी में हीरे की खदांन खोदने के लिये े 31 दिसंबर 2020 तक की अवधि के लिये प्रदान किया गया था, जिसमें उस ेेहीरा खुदाई में मिला है। इसी तरह दिलीप कुमार मिस्त्री पिता श्रीपद मिस्त्री द्वारा जरूआपुर ग्राम स्थित निजी भूमि पर हीरा खदांन के लिये दिनांक 14 मई 2020 को 18 मई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक की अवधि के लिये  पट्टा प्रदान किया गया था, जिसमें उसे आज हीरा मिला है। 14.98 कैरेट का नायाब हीरा प्राप्त करने वाला लखन यादव गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है।

Created On :   2 Nov 2020 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story