मुंबई और पुणे में दो हादसे : इमारत में आग लगने से 8 घायल, मशक्कत के बाद काबू

Two accidents in Mumbai and Pune: 8 injured in fire in building
मुंबई और पुणे में दो हादसे : इमारत में आग लगने से 8 घायल, मशक्कत के बाद काबू
मुंबई और पुणे में दो हादसे : इमारत में आग लगने से 8 घायल, मशक्कत के बाद काबू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपाडा के कमाठीपुरा इलाके में स्थित चायना नाम की एक बहुमंजिला इमारत में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग और धुंए की चपेट में आने के चलते दो साल की बच्ची समेत आठ लोग जख्मी हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को करीब चार घंटे मशक्कत करनी पड़ी। बगदादी कंपाउंड में स्थित इमारत के ज्यादातर हिस्से का व्यवसायिक इस्तेमाल होता है। आग इमारत की निचली मंजिल से शुरू हुई जो देखते ही देखते पहली मंजिल पर पहुंच गई। इमारत में चमड़े और कपड़े का गोदाम होने के चलते आग बहुत तेजी से फैली। सूचना मिलने के बाद थोड़ी ही देर में पहुंची दमकल विभाग ने इस पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। आसपास स्थित इमारतों में भी आग का धुंआ फैलने लगा। इसके अलावा सीढ़ियों पर धुंआ भरने के चलते के ऊपरी मंजिल पर कई लोग फंस गए। लेकिन दमकल के जवान सभी लोगों को सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे। हादसे में जख्मी चंदा देवी, निशा देवी, चांदनी शेख और मोहनराम को इलाज के लिए नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो साल की आनिया के अलावा आदिल कुरैशी, रंजना देवी और संजना देवी को इलाज के बाद घर जाने की इजाजत दे दी गई है। आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हुई है। आग लगने के चलते इमारत का कुछ हिस्सा जर्जर होकर गिर पड़ा है और कुछ दीवारें चटक गईं हैं। आग की चपेट में आने से गोदामों में रखे लाखों रुपयों के कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए हैं। 

Created On :   6 Jan 2020 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story