स्कूल से घर लौटती स्टूडेंट पर एसिड अटैक मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Two accused arrested in acid attack case
स्कूल से घर लौटती स्टूडेंट पर एसिड अटैक मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
स्कूल से घर लौटती स्टूडेंट पर एसिड अटैक मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुलिस आयुक्तालय से चंद कदमों की दूरी पर मंगलवार को तीन नकाबपोशों ने स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। आरोपियों के नाम सुशील विलास मेश्राम (19, बोकुलखेड़ा) और भूषण हरिशचंद्र उईके (19) बताए जाते हैं।  मंगलवार शाम 6 बजे के करीब गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा पर तेजाब फेंका गया। पीड़त नौंवी कक्षा की छात्रा है। सूचना के मुताबिक सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार तीन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पहले इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया था। मामले में अन्य दो युवक फरार थे। जिनमें एक और को दबोचा गया। 

पॉलीथिन में एसिड भरकर लाए थे युवक, छात्रा पर फेंका

जानकारी के मुताबिक यशोदा नगर की निवासी छात्रा गर्वमेंंट गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ाई कर रही है। मंगलवार शाम 5:45 पर स्कूल छूटने के बाद वो अपने घर जा रही थी। इसी दौरान मालटेकड़ी के पास तीन युवकों ने उसपर तेजाब फेंका और वहां से भाग खड़े हुए। जिसकी सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को दी।बताया जा रहा है कि आरोपी पॉलिथिन में एसिड भरकर लाया था। उसने एसिड छात्रा पर फेंका, पलक झपकते ही वो साथी समेत फरार हो गया था। कुछ ही दिन पहले साई नगर में दिनदहाड़े एक विवाहिता पर चाकू से हमला किया गया था। जिसकी उपचार दौरान मौत हो गई थी। इलाके में क्राईम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। 

Created On :   7 Dec 2017 4:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story