यूज्ड ऑयल के अवैध परिवहन मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Two accused arrested in the case of illegal transportation of used oil
यूज्ड ऑयल के अवैध परिवहन मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
3 लाख 32 हजार रुपये कीमती ऑयल यूज्ड ऑयल के अवैध परिवहन मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,शहडोल। यूज्ड ऑयल के अवैध परिवहन मामले में चचाई पुलिस द्वारा मंगलवार को की गई कार्रवाई की अगली कड़ी में बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन, ड्रम व यूज्ड ऑयल सहित 3 लाख 32 हजार रुपये की सामग्री जब्त की गई। एसपी अखिल पटेल ने बताया कि चचाई थाना अंतर्गत 2 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि  चालक राजमणि नापित पिता दुखछोर नापित उम्र 43 वर्ष निवासी सोडा फैक्ट्री बरगवां व वाहन मालिक रामप्रकाश कोल पता इंदिरा नगर अमलाई के द्वारा पीकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2414 में यूज्ड आयल 900 लीटर व 300 लीटर के 5 नग खाली ड्रम पिकअप में रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से बुढार की ओर ले जाने की तैयारी में हैं। मुखबिर के बताए पते के अनुसार थाना प्रभारी बीएन प्रजापति द्वारा सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति सैनिक दिनेश सिंह को उक्त पते पर भेजा गया। जहां पर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2414 में 900 लीटर जला (यूज्ड) आयल व 5 खाली ड्रम जिसमें की आयल की कीमत 27 हजार रुपये पिकअप 3 लाख व खाली ड्रम 5000 हजार कुल कीमत 3 लाख 32 हजार रुपये को अपराध धारा 185 आईपीसी के तहत जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वाहन को थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के नेतृत्व में एसडीओपी कीर्ति सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीएन प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति व सैनिक दिनेश सिंह ने की।
 

Created On :   4 Aug 2022 11:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story