- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में थे...
तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में थे दो तस्कर, मुंबई क्राइम ब्रांच के चढ़े हत्थे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने तेंदुए की खाल बेंचने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तेंदुए की एक खाल बरामद की गई है जिसे वे 18 लाख रुपए में बेंचने की तैयारी में थे। आरोपी तेंदुए की खाल कहां से लाए और इसे बेचने के लिए किन लोगों से संपर्क में थे इसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेश अरोरा और मोजीस उर्फ मोजा अगीमणी है। ठाणे अपराध शाखा ने आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर वागले इस्टेट इलाके में स्थित कामगार अस्पताल के पास से हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक बैग मिला जिसमें तेंदुए की सूखी खाल मिली। आरोपियों के खिलाफ वागले इस्टेट पुलिस स्टेशन में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
टैंकर में लगी आग, यातायात प्रभावित
महानगर के दिंडोशी इलाके में सोमवार को एक चलते पेट्रोल टैंकर में आग लग गई। पश्चिम एक्सप्रेस वे से गोरेगांव से बोरिवली की ओर जा रहे टैंकर में आग सुबह 5 बजकर 50 मिनट के करीब लगी। टैकर उस वक्त आरे फ्लाइओवर से गुजर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इस दौरान एहतियातन ट्रैफिक रोक दिया गया था जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। आग ड्राइवर के केबिन से शुरू हुई बताई जा रही है गनीमत यह रही कि आग टैंकर के हिस्से में नहीं पहुंची जिसमें करीब 2 हजार लीटर तेल भरा हुआ था। इसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
Created On :   27 May 2019 8:04 PM IST