- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विवाहिता से दुष्कर्म के दो आरोपी...
विवाहिता से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

डि़जिटल डेस्क, मुंबई। धारावी इलाके में घर में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म करने और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात 10 मई को अंजाम दी गई थी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनिल चौहान और नीलेश चौहान हैं। आरोपी 10 मई की शाम को उस समय पीड़िता के घर में दाखिल हुए थे जब वह अकेली थी । अपना चेहरा छिपाए आरोपियों में से एक ने पीड़िता से दुष्कर्म किया जबकि दूसरे ने मोबाइल पर इसकी वीडियो बना ली और शिकायत करने पर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर फरार हो गए।
महिला की शिकायत के आधार पर धारावी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई और पुलिस ने सुराग के लिए इलाके में लगे 102 सीसीटीवी खंगाले इनमें से एक सीसीटीवी में दो सेकेंड का वीडियो मिला जिसमें आरोपी एक व्यक्ति से नमस्कार करते दिखे। इसके बाद पुलिस इस व्यक्ति तक पहुंची और आरोपियों के बारे में पूछताछ की जिससे उनकी पहचान उजागर हो गई। इसके बाद आरोपियों को विलेपार्ले इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले धारावी इलाके में रहते थे। यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी पीड़िता को पहचानते थे और साजिश के तहत वारदात अंजाम दी है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को 23 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
Created On :   16 May 2022 9:25 PM IST