- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भिवंडी में ढाई करोड़ का गुटखा...
भिवंडी में ढाई करोड़ का गुटखा बरामद, पुलिस और एफडीए की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भिवंडी पुलिस ने एक गोदाम से ढाई करोड़ रुपए का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस और अन्न व औषध प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों की ओर से संयुक्त रुप से की गई है। पुलिस को पहले भिवंडी स्थित सिद्दिनाथ गोदाम में बड़े पैमाने पर गुटखा रखे जाने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। दो ट्रक व गोदाम में रखे गए गुटखे को जब्त कर लिया गया। नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सुगंधित तंबाखू व अलग-अलग नाम से बिकनेवाले गुटखे के पैकेट बड़े पैमाने पर जब्त किए गए हैं। जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ 53 लाख रुपए के करीब है। इस काम में एफडीए के अधिकारियों से भी मदद ली गई है। फिलहाल पुलिस ने गुटखे को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने प्रतिबंधित गुटखे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया था। महाराष्ट्र में गुटखे की बिक्री पर पाबंदी है।
जब्त तंबाकू नष्ट करने एफडीए को नहीं मिल पा रही जगह
उधर नागपुर में एफडीए की ओर से छापे मारकर लाखों रुपए की तंबाकू जब्त की तो गई, लेकिन अब इसे नष्ट करने के लिए विभाग को सुरक्षित जगह की दरकार है। जलाने के लिए सुरक्षित जगह नहीं रहने से विभाग को पिछले पांच वर्ष में जब्त लाखों रुपए की तंबाकू बोरों में भरकर कार्यालय में संभालकर रखना पड़ रहा है। इससे पहले सेमिनरी हिल्स परिसर में तंबाकू नष्ट की जाती थी। नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल परिणाम होने से सेमिनरी हिल्स परिसर में जलाने पर रोक लगा दी गई। नई जगह नहीं मिलने विभाग के पास इसे नष्ट करने कोई उपाय योजना नहीं है। मनपा को जगह आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा गया है।
Created On :   9 Feb 2020 3:27 PM IST