- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कारोबारी से पांच सितारा होटल में...
कारोबारी से पांच सितारा होटल में सेक्सटॉर्शन की कोशिश दो गिरफ्तार, महिला समेत तीन फरार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पांच सितारा होटल में कारोबारी से नजदीकी बढ़ाने के बाद उसे दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग करने वाली महिला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हैं जबकि महिला समेत तीन आरोपी फरार हैं। शिकायत करने वाला 47 वर्षीय कारोबारी मुंबई के कांदीवली इलाके का रहने वाला है। कारोबारी ने सहार पुलिस स्टेशन में दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि मंगलवार को वह सहार हवाई अड्डे के पास स्थित एक पांच सितारा होटल में गया था जहां उसने एक दिन के लिए कमरा बुक कराया था। इसी दौरान पूजा नाम की एक महिला और इरफान शेख नाम के उसके साथी ने उससे दोस्ती की। इसके बाद तीनों कारोबारी के कमरे में खाना खाने चले गए। कारोबारी के मुताबिक इसी दौरान शेख कमरे से बाहर चला गया जिसके बाद महिला ने उसके करीब आने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद इरफान तीन और लोगों के साथ कमरे में पहुंचा। इसके बाद महिला ने दावा किया कि कारोबारी ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की।
इसके बाद आरोपियों ने कारोबारी से मारपीट की और कहा कि अगर वह चाहता है कि उसके खिलाफ पुलिस में दुष्कर्म की शिकायत न दर्ज कराई जाए तो उसे 10 लाख रुपए देने पड़ेंगे। परेशान कारोबारी ने आरोपियों के जाते ही मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मारपीट और जबरन वसूली की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज कर शेख और पराग भुई नाम के उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि महिला और उसके दो साथियों की तलाश जारी है।
Created On :   20 May 2022 9:11 PM IST