- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कालाबाजारी के आरोप में दो गिरफ्तार,...
कालाबाजारी के आरोप में दो गिरफ्तार, 12 लाख का अनाज जब्त
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के दौरान कामकाज ठप होने से गरीबों के सामने रोजी-रोटी का सवाल खड़ा है। लेकिन ऐसे समय में भी कुछ लोग उनका हिस्सा हड़पने से बाज नहीं आ रहे हैं। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के जरिये जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए लाए गए राशन की कालाबाजारी के आरोप में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 12 लाख का अनाज और दूसरे समान जब्त किए गए हैं। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुजीत कुमार राजभर और दीनानाथ यादव है। राजभर उस ट्रक का चालक है, जिसमें अनाज लदा था, जबकि यादव अनाज का व्यापारी है और उसकी बजरंग ट्रेडर्स नाम की दुकान है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सागर शिवलकर की अगुआई में पुलिस ने दहिसर के कांदरपाड़ा इलाके के एक गोदाम में छापा मारा तो यहां एफसीआई की मुहर लगी बोरियां जब्त की। अनाज के परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा ट्रक भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक जब गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की गई तो एफसीआई की बोरियों से निजी बोरियों में अनाज भर जा रहा था। इस अनाज को बाद में ऊंची दरों पर दुकानों में और फिर आम लोगों को बेचा जान था।
आरोपियों के खिलाफ एमएचबी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420, 188 और 34 के साथ जीवनआवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7, 8(2) और आपदा प्रबंधन कानून की धारा 51(बी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद 26 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि आरोपी अनाज कहां से लाए थे और कालाबाजारी में उनके साथ और कौन-कौन शामिल है इसकी जांच कर रही है।
Created On :   20 May 2020 9:39 PM IST