रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार

Two arrested for black marketing of Remedicivir injection
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामलों के बीच इसके इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बाजार में तय कीमत से कई गुना कीमत पर अवैध रुप से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 100 एमजी के 284 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत 13 लाख 63 हजार रुपए से ज्यादा है। 

एफडीए की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले अवैध रुप से बाजार में ज्यादा कीमत पर इंजेक्शन बेंचने की कोशिश कर रहे सरफराज हुसैन नाम के डिलिवरी बॉय को दबोचा। उसके पास से 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान सरफराज ने बताया कि वह जोगेश्वरी स्थित जीआर फार्मा प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में सेल्समैन के तौर पर काम करता है और कंपनी के मालिक ने ही उसे 8000 हजार रुपए की दर से बिना बिल के इंजेक्शन बेंचने के लिए भेजा है।

इसके बाद पुलिस की टीम ने कंपनी के गोदाम पर छापा मारा और वहां से 272 और रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किया। अवैध रुप से दवा की बिक्री और उसकी जमाखोरी के आरोप में जीआर फार्मा के मालिक जावेद रहमान अख्तर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ आईपीसी, जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम और औषध व सौदर्य प्रसाधन कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। 

Created On :   9 April 2021 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story