62 किलो गांजा समेत दो गिरफ्तार - वाहन जब्त, यातायात व सोहागपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Two arrested, including 62 kg ganja - vehicle seized, traffic and joint action of Sohagpur police
62 किलो गांजा समेत दो गिरफ्तार - वाहन जब्त, यातायात व सोहागपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
62 किलो गांजा समेत दो गिरफ्तार - वाहन जब्त, यातायात व सोहागपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

डिजिटल डेस्क शहडोल । यातायात एवं थाना सोहागपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 62 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बोलेरो वाहन में भरकर यह गांजा उड़ीसा से छतरपुर ले जाया जा रहा था। आरोपियों से दो मोबाइल वाहन सहित कुल 8.72 लाख का मशरुका जब्त किया गया है। 
सोहागपुर थाना में मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि गांजा तस्करी में कई आरोपी हो सकते हैं, जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है। बाणगंगा तिराहा के पास बुधवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग थाना सोहागपुर एवं यातायात पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन में गांजा निकलने वाला है। सूचना पर पुलिस द्वारा मेंढ़की रोड मुरना नदी के पास कोनी में नाकेबंदी की गई। वाहन को घेराबंदी कर रोका गया। चेकिंग करने पर उसमें दो व्यक्ति सवार पाए गए। वहीं चेकिंग में दो प्लास्टिक की बोरियों में गांजा मिला। जिसका वजन 62 किलो 400 ग्राम पाया गया। मौके से पकड़े गए दोनों आरोपियों चरणदीप सिंह 40 वर्ष तथा अजीत कंतर 48 वर्ष दोनों निवासी जिला कालाहांडी उड़ीसा ने पुलिस को बताया कि यह गांजा उड़ीसा से लोड कर छतरपुर (मप्र) ले जा रहे थे। उनके विरूद्ध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इस कार्रवाई में डीएसपी वीडी पाण्डेय के निर्देशन व थाना प्रभारी सुदीप सोनी के नेतृत्व में एसआई आराधना तिवारी, उमाशंकर चतुर्वेदी, एएसआई रजनीश तिवारी, सूबेदार अभिनव राय, एएसआई शुभवंत चतुर्वेदी, बालकरण प्रजापति, प्रधान आरक्षक कन्हैया लाल, आरक्षक राजीव कुमार, विष्णु बागरी, कृष्ण कुमार, लाला प्रसाद, उमेश सिंह, गया प्रसाद, धर्म सिंह, धर्मेन्द्र अहिरवार, मतीन खान की सराहनीय भूमिका रही। 
 

Created On :   11 Dec 2020 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story