- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- डेढ़ क्विंटल गांजा सहित दो कार...
डेढ़ क्विंटल गांजा सहित दो कार जब्त, छह आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, शहडोल नशे के खिलाफ शुरू किए ऑपरेशन प्रहार के तहत जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्तकरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डेढ़ क्विंटल गांजा सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो कार सहित लाखों रुपए का मशरुका जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपी फरार हो गए। दोनों की तलाश की जा रही है।
कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडीजी डीसी सागर ने बताया कि गुरुवार रात थाना सोहागपुर सूचना मिली थी कि अजीत बघेल व संकेत पटेल अपने कुछ साथियों के साथ दो सफेद रंग की कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर ब्यौहारी-रीवा तरफ तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने यूनिवर्सिटी तिराहा के पास नाकाबंदी कर कार (एमपी 54 सीए 1425) एवं एक अन्य कार को रोका। इसी बीच दो आरोपी भाग निकलेे। दोनों कारों की तलाशी लेने पर गाड़ी की सीट के नीचे एवं डिग्गी में खाकी रंग के टेप से लिपटे हुए 15-15 पैकेट में गांजा मिला। प्रत्येक पैकेट का वजन 5 किलो 70 ग्राम था। इस तरह कुल 152 किलो गांजा पाया गया। कार्रवाई करने वाली टीम के लिए एडीजी ने ३० हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
गिरफ्तार पांच आरोपी उमरिया जिले के
कार्रवाई के दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें अमित पटेल पिता रामदत्त पटेल (32), राजकुमार पटेल पिता लेखराम पटेल (21), संकेत पटेल पिता बालकदास पटेल (26) तीनों निवासी खलौद थाना इंदवार जिला उमरिया, अजीत सिंह बघेल पिता इंद्रपाल सिंह पटेल (30), रविशंकर पटेल पिता चंद्रभान पटेल (20) दोनों निवासी कुटरी चौकी अमरपुर थाना इंदवार जिला उमरिया, बबलू बैगा पिता कुन्ना बैगा (25) निवासी रामपुर खाड़ा थाना अमलाई जिला शहडोल शामिल हैं। दो आरोपी लकी शर्मा उर्फ रजत निराला पिता गणेश प्रसाद शर्मा निवासी रामपुर खाड़ा थाना अमलाई एवं प्रेमलाल कहार निवासी अमलाई मौके से फरार हो गए। थाना सोहागपुर में 8 आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 08, 20, 25, 29 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपियों पर एडीजी ने ३० हजार का इनाम घोषित किया है। प्रेस वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी मुकेश कुमार वैश्य, डीएसपी सोनाली गुप्ता भी मौजूद रहीं।
अमलाई में भी कार्रवाई, गांजा सहित दो गिरफ्तार
थाना अमलाई पुलिस ने भी गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बटुरा खमरौध रोड से बाइक (एमपी 65 एमई 1990) में गुड्डू उर्फ सनत सिंह निवासी हथगला तथा राजकुमार महरा पिता श्यामलाल महरा निवासी अमलाई (देवरी) चौकी केशवाही गांजा लेकर चचाई बरगंवा तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने तत्परतापूर्वक नाकाबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 9.200 किलोग्राम गांजा कीमती करीब 135000 रुपये, नगदी रकम 7500 तथा एक मोटरसायकल जब्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Created On :   12 Feb 2022 3:08 PM IST