- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पानी में डूबने से 2 की मौत, बिजली...
पानी में डूबने से 2 की मौत, बिजली गिरने से दो तेंदूपत्ता मजदूरों ने तोड़ा दम
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। देवरी तहसील अंतर्गत आने वाले ओवारा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जलाशय में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना 22 मई सुबह साड़े 11 बजे के दौरान घटित हुई। मृतकों के नाम ओवारा निवासी शुभम रामचंद्र मोरदेवे, उम्र 13 साल और अश्विनी भोजराम मेश्राम, उम्र 14 साल बताई जा रही है। इस घटना में गंभीर रूप से घायलों में विश्वेश्वरी परतेती, उम्र 14 साल और रोशनी मोरदेवे, उम्र 13 साल शामिल है।
बिजली गिरने से दो तेंदूपत्ता मजदूरों की मौत
उधर कामठा के तेंदूपत्ता संकलन करने वाले दो मजदूरों की छत्तीसगढ़ राज्य के ग्राम भोवता में मौक हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से उनकी मौत हो जाने की घटना 21 मई को सामने आई। दोनों मृतकों के नाम देवानंद सितकु कोरे, उम्र 40 साल और हीरालाल अनंतराम राखडे, उम्र 55 साल बताई गई है। दोनो गोंदिया तहसील के नवरगांवकला के रहने वाले थे।
Created On :   22 May 2018 8:50 PM IST