- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- खेल-खेल में कुएं में गिरे दो बच्चों...
खेल-खेल में कुएं में गिरे दो बच्चों की मौत
डिजिटल डेस्क शहडोल । सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडऱी के डकनिया टोला में मंगलवार को कुएं में गिरे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे घर के समीप स्थित कुएं के पास खेल रहे थे। खेल-खेल में बच्चे कब कुएं में गिर गए, इसकी किसी को खबर नहीं लगी। काफी देर बाद जब बच्चों को परिजनों ने ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि बच्चे कुएं में गिर गए हैं। जिन बच्चों के मौत की पुष्टि हुई है उसमें गोविंद पटेल का 9 वर्षीय पुत्र राजकुमार और प्रेमलाल की 8 वर्षीय बच्ची श्रद्धा का नाम बताया गया है। राजकुमार कक्षा चौथी का छात्र था, जबकि कुमारी श्रद्धा तीसरी कक्षा में पढ़ रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर बच्चों के शव को बाहर निकाला और इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस मौके पर पहुंची बच्चों के शवों का पंचनामा कर उन्हें उनके शव का पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। इस घटना से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
Created On :   15 Jan 2020 3:02 PM IST