सरकारी राशन दुकान पर सब्जी बेचने दो कंपनियों को मिली अनुमति  

Two companies got permission to sell vegetables at government ration shop
सरकारी राशन दुकान पर सब्जी बेचने दो कंपनियों को मिली अनुमति  
शासनादेश जारी  सरकारी राशन दुकान पर सब्जी बेचने दो कंपनियों को मिली अनुमति  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाविकास आघाड़ी सरकार ने किसान उत्पादक कंपनी (एफपीओ) को अब सरकारी राशन दुकानों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सब्जी और फल बेचने के लिए अनुमति दी है। इससे पुणे और मुंबई के आसपास के राशन दुकानों में सब्जी और फल खरीदे जा सकेंगे। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने इस संबंध में 6 जून को शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार सरकार ने पुणे की शाश्वत कृषि विकास इंडिया किसान उत्पादक कंपनी को पुणे जिले के राशन दुकानों में सब्जी और फल की बिक्री करने की अनुमति दी गई है। जबकि नाशिक की फार्म फिस्ट फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी को मुंबई- ठाणे राशन कार्ड वितरण क्षेत्र के ई परिमंडल और एफ परिमंडल में राशन दुकानों पर सब्जी और फल बेचने की मंजूरी दी गई है। दोनों किसान उत्पादक कंपनियों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में छह महीने के लिए बिक्री की अनुमति दी गई है। दोनों कंपनियों को सरकार के नियम और शर्ते मंजूर होने के बारे में 100 रुपए के स्टांप पेपर पर लिखित देना होगा। दोनों कंपनियां राशन दुकानदारों को किसी उत्पाद की बिक्री के लिए सख्ती नहीं कर सकेंगी। कंपनी सरकार द्वारा मंजूर उत्पाद के अलावा अन्य किसी प्रकार की वस्तुएं राशन दुकानों पर नहीं बेच सकेगी। राशन दुकानों में सब्जी और फल बेचने की अनुमति अस्थायी रूप से दी गई है। इसलिए यह अनुमति किसी भी समय रद्द करने का अधिकार सरकार के पास बरकरार रहेगा। इसके पहले सरकार ने राशन दुकानों पर चाय पत्ती, बीज, महानंद और आरे ब्रांड के दूध जैसी सामग्री बेचने की अनुमति दे चुकी है। 
 

Created On :   7 Jun 2022 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story