मातोश्री को दिए दो करोड़ और 50 लाख की घड़ी, शिवसेना नेता की डायरी से खुलासा

Two crore and 50 lakh watch given to Matoshree, revealed from the diary of Shiv Sena leader
मातोश्री को दिए दो करोड़ और 50 लाख की घड़ी, शिवसेना नेता की डायरी से खुलासा
आयकर विभाग मातोश्री को दिए दो करोड़ और 50 लाख की घड़ी, शिवसेना नेता की डायरी से खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई महानगर पालिका की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव के घर हुई छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के हाथ एक डायरी लगी है, जिसमें गुडी पाडवा के दिन ‘मातोश्री’ को 2 करोड़ रुपए और 50 लाख रुपए की घड़ी देने का जिक्र है। ‘मातोश्री’ शिवसेना प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास का नाम है। हालांकि आयकर विभाग ने अधिकारियों ने इस बारे में पूछताछ की तो जाधव ने दावा किया कि मातोश्री उन्होंने अपनी मां के लिए लिखा है। वहीं भाजपा नेताओं ने अब ‘मातोश्री’ मामले की जांच ईडी के जरिए किए जाने की मांग की है। 

आयकर विभाग ने पिछले महीने जाधव के घर और बीएमसी के ठेकेदारों के ठिकानों समेत 35 जगहों पर छापेमारी की थी। चार दिन चली छापेमारी के दौरान जाधव की 130 करोड़ की 36 अचल संपत्तियों समेत 2 करोड़ नगद और डेढ़ करोड़ के गहने की जानकारी सामने आई थी। इस दौरान आयकर विभाग ने कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपरकरण भी बरामद किए थे। जब्त किए गए सामानों में जाधव के घर से बरामद एक डायरी भी थी जिसमें मातोश्री को 2 करोड़ रुपए और 50 लाख की घड़ी देने का जिक्र था। आयकर विभाग की पूछताछ में जाधव ने दावा किया है कि उन्होंने गुढी पाडवा के मौके पर लोगों को तोहफे दिए थे इसी का उन्होंने जिक्र किया है। जबकि 50 लाख की घड़ी पर उन्होंने अधिकारियों को बताया है कि उन्होंने अपनी मां के जन्मदिन पर 50 लाख रुपए की घड़ियां लोगों में बांटी थी। पगडी प्रथा पर लोगों को किराए पर दिए गए घर वाली एक इमारत के अधिकार खरीदने के लिए भी जाधव ने 10 करोड़ रुपए नकद भुगतान किया है जिसकी जानकारी आयकर विभाग को मिली है। इसके अलावा कोलकाता की एक फर्जी कंपनी को जाधव ने 15 करोड़ रुपए का कथित कर्ज वापस किया और यह पैसे बाद में जाधव के करीबी बिमल अग्रवाल की कंपनी में भेजे गए। आयकर विभाग इस सौदे की भी जांच कर रहा है। 

ईडी करे मामले की जांच-भाजपा

जाधव द्वारा ‘मातोश्री’को 2 करोड़ रुपए और 50 लाख की घड़ी दिए जाने के खुलासे के बाद अब भाजपा नेताओं ने इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जरिए कराए जाने की मांग की है। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि जाधव की डायरी से आयकर विभाग को पता चला है कि मातोश्री को करोड़ों रुपए दिए गए हैं। भाजपा की मांग है इस इस पूरे मामले की जांच ईडी के जरिए कराई जाए। मुंबईकरों से लूटे गए पैसे फिर उन्हें मिलने चाहिए। यह मातोश्री कौन है बंगला या बंगले में रहने वाले लोग या अन्य कोई? इस पूरे मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए वरना भाजपा इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी। वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हम पहले से ही कह रहे हैं कि कोविड के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि मां को दिए पैसे का भी हिसाब रखना पड़ता है क्या। अभी बहुत कुछ बाहर आना बाकी है। ईडी, कंपनी मामलों के मंत्रालय, आयकर विभाग बेनामी संपत्ति कानून की जांच अभी जारी है।  


 

Created On :   27 March 2022 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story