सड़क हादसे में घायल युवक समेत दो की मौत

Two dead including a young man injured in a road accident
सड़क हादसे में घायल युवक समेत दो की मौत
सड़क हादसे में घायल युवक समेत दो की मौत


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर समेत जिले में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। लगभग हर रोज सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है। अधिकांश सड़क हादसों की वजह वाहनों की तेज रफ्तार बताई जा रही है। शनिवार को शिवपुरी और चांद में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं एक युवक व बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। दोनों मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। चौरई के राजलवाड़ी में शनिवार देर रात हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। जिनकी शिनाख्त रविवार को हुई। पुलिस ने इन मामलों में मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
भैंस से टकराई बाइक, एक मृत-
शिवपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम थावरीमोया के बाइक सवार युवक भैंस से जा टकराए। इस हादसे में घायल दो युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि थावरीमोया निवासी 28 वर्षीय दिनेश पिता लालाराम कुडोपा शनिवार शाम को अपने साथी श्याम के साथ बाइक से बस्ती जाने निकला था। रास्ते में उनकी बाइक भैंस से जा टकराई। हादसे में गंभीर रुप से घायल दिनेश कुडोपा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान रविवार सुबह दिनेश की मौत हो गई।
बाइक से गिरी बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम-
चांद थाना क्षेत्र के ग्राम बतरी की 90 वर्षीय बिसरोबाई पति खड़क सिंह वर्मा शनिवार को नाती के साथ बाइक से चांद पेंशन लेने आ रही थी। रास्ते में बेसा नाले के समीप बाइक के टायर में उसकी साड़ी फंसने से वह सड़क पर गिर गई। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। हादसे में घायल वृद्धा को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार शाम को महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दोनों मृतकों की हुई शिनाख्त-
चौरई के ग्राम राजलवाड़ी के समीप शनिवार रात दो दुपहिया वाहनों की सीधी भिड़ंत हो गई थी। हादसे में मौके पर दो युवकों की मौत हो गई थी। रविवार को दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात कुहिया थांवडी निवासी चंदू पिता रामबगस यादव चौरई से घर लौट रहा था। दूसरी ओर से झिरिया निवासी दीपक पिता साधुराम वर्मा और सागर पिता चम्पालाल पन्द्राम चौरई की ओर आ रहे थे। राजलवाडी के समीप दोनों बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में चन्दू यादव और दीपक वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं सागर को गंभीर चोटें आई है।

Created On :   15 March 2020 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story