- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- हाइवे पर कुछ ही अंतराल में दो...
हाइवे पर कुछ ही अंतराल में दो हादसों में दो की मौत
डिजिटल डेस्क ,शहडोल ।नेशनल हाइवे के चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर फिर से हादसों का दौर शुरु हो चुका है। हाईवे पर शहडोल से बुढ़ार के बीच सोमवार की शाम कुछ ही समय के अंतर में अलग-अलग जगह पर दो एक्सीडेंट हो गए। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। लालपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें आगे जा रहे रेत से लदे वाहन में बाइक जा घुसी। ट्रक और बाइक सवार दोनों बुढ़ार से शहडोल की तरफ आ रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक के पीछे बाइक फिसलकर कुछ दूर तक घिसटती रही। ट्रक चालक मौके पर वाहन छोडक़र भाग गया। बाइक सवार दोनों युवक घरौला मोहल्ला शहडोल के रहने वाले थे। एक युवक हिमांशू को जीवित अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं दूसरे युवक सागर चौधरी ने मौके पर ही दम तोड दिया। दोनों बाइक सवार युवक अमलाई से शहडोल आ रहे थे। तभी ट्रक में पीछे से जा घुसे। इसके कुछ देर बाद दूसरी घटना सरफा नदी के पास हुई। जिसमें बस और बाइक के बीच भिड़ंत हुई। बाइक सवार दो युवकों में से एक अनिल उर्फ हेमंत बर्मन की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि जिले में अक्सर होने वाले सडक़ हादसों के लिए जो ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं उनमें लालपुर व कंचनपुर के पास का स्थान भी है। हादसों को रोकने के लिए प्रयास किए गए। बोर्ड लगाए गए, रंबर स्ट्रीट लगाया गया। कुछ समय तक हादसों पर विराम रहा, लेकिन अब फिर बढ़े हादसों ने चिंता बढ़ा दी है।
Created On :   19 Jan 2022 1:50 PM IST