शादी समारोह में एक ही परिवार के दो दर्जन बीमार- दुल्हन भी उल्टी दस्त से पीड़ित

Two dozen of a single family got sick in the wedding ceremony
शादी समारोह में एक ही परिवार के दो दर्जन बीमार- दुल्हन भी उल्टी दस्त से पीड़ित
शादी समारोह में एक ही परिवार के दो दर्जन बीमार- दुल्हन भी उल्टी दस्त से पीड़ित

डिजिटल डेस्क शहडोल । विवाह समारोह के बाद भोजन करने से एक ही परिवार के 25 से अधिक लोग उल्टी-दस्त व बुखार के शिकार हो गए। जिनमें दुल्हन भी शामिल है। हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया। चिकित्सकों के दल को मौके पर रवाना किया गया। यह घटना अमरहा के पास ग्राम करुआताल की है। जानकारी के अनुसार गांव के रामभरोसे साहू के परिवार में 29 अपै्रल को सोहन साहू की शादी का कार्यक्रम था। दूसरे दिन दुल्हन लेकर बारात लौटी।

सोमवार की रात तथा मंगलवार की सुबह नात रिश्तेदारों ने खाना खाया। दोपहर होते-होते एक के बाद सभी लोगों को उल्टियां होने लगीं। पहले तो लोगों ने सोचा कि गर्मी और थकावट के कारण ऐसा हो रहा है। लेकिन जब सभी लोग प्रभावित होने लगे तो शाम के समय करीब 5-6 बजे 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। सिंहपुर लोकेशन से डॉ. आशीष त्रिपाठी तथा पायलट मोहम्मद याकूब गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पाया कि 25 से 30 लोग पीडि़त हैं। छोटे से वाहन में अस्पताल लाना संभव नहीं था।

वहीं से सीएमएचओ को सूचना देकर और वाहन भेजने को कहा गया। मुख्यालय से शाम करीब 7.30 बजे बड़ा एम्बुलेंस, वाहन और चिकित्सकों की टीम गांव के लिए रवाना किया गया। भोजन में कौन से चीज नुकसानदेय साबित हुई इसका पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची टीम को परिवार के लोगों ने बताया कि सभी ने सामान्य भोजन दाल, चावल, पूड़ी सब्जी ही खाया था। आशंका है कि कोई ऐसा मीठा पदार्थ जो कई दिन पहले बनाया गया हो अथवा गर्मी के कारण सामान्य खाना दूषित हो गया हो। स्वास्थ्य विभाग सेंपल लेकर पड़ताल कर रहा है। 

ये लोग हुए बीमार 
साहू परिवार के जो लोग पीडि़त हुए उनमें निशा साहू 27 वर्ष, कमल साहू 16, कल्पना साहू 13, अजय 11, विंध्याबाई 40, मीराबाई 45, रोशनी 8, उमा 13, कान्हा 4, निशा 14, सुभाष 19, अर्जुन 24 तथा रामप्रमोद साहू 70 वर्ष शामिल हैं। टीम के स्थल पर पहुंचने के पूर्व तक एम्बलेंस में मौजूद चिकित्सक प्राथमिक उपचार देने में जुटे रहे। 

इनका कहना है 
सूचना पर गांव पहुंची 108 के कर्मचारियों ने बताया कि पीडि़तों की संख्या ज्यादा है। लाने के लिए मुख्यालय से वाहन भेजा गया। जिनका उपचार वहीं हो सकता था किया गया। गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार होने के कारणों की जांच की जा रही है। 
डॉ. राजेश पाण्डेय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 

 

Created On :   2 May 2018 1:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story