- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोकीन की तस्करी के आरोप मे दो...
कोकीन की तस्करी के आरोप मे दो विदेशी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने कोकिन की तस्करी के मामले में दो विदेशी नागरिकों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार करोड़ रुपए की कोकीन बरामद की गई है। दोनों आरोपियों ने कैप्सूल में छिपाकर कोकीन लाई थी। जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमे एक आरोपी ब्राजील का है। जबकि दूसरी महिला आरोपी बोलिवियन देश की है। इन दोनों लोगों को दो अलग-अलग कार्रवाई के माध्यम से गिरफ्तार किया गया है।
दोनों आरोपी भारत में मादक पदार्थ की तस्करी के उद्देश्य से आए थे। संदेह के आधार पर पहले करोला बेजारो नाम की महिला को पकड़ा गया । जांच के दौरान उसके पास करीब दो करोड़ 15 लाख रुपए की कोकिन मिली जो वह कैपसूल में छूपा कर लाई थी। दूसरे मामले में आरोपी एलेक्झेंडर डिसूजा के पास से एक करोड़ 83 लाख की कोकिन बरामद की गई। डिसूजा भी कैप्सूल में कोकिन को छिपाकर लाया था।वह यूथोपियन एयरलाइंस से मुंबई इंटरनेशनल एटरपोर्ट पहुंचा था।
Created On :   14 Feb 2020 9:35 PM IST