- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो विदेशी...
50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो विदेशी गिरफ्तार, डीआरआई ने एयरपोर्ट से दबोचा
डिजिटल डेस्क, मुंबई. महानगर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने दो विदेशी नागरिकों को 50 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष है। पकड़े गए दोनों आरोपी जिंबाब्वे के रहने वाले हैं और उनके पास से 7.9 किलो हेरोइन बरामद की गई है। डीआरआई की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को उस वक्त पकड़ा गया जब वे आदिस अबाबा हवाई अड्डे से फ्लाइट में सवार होकर मुंबई पहुंचे थे। आरोपियों की ट्राली बैग की तलाशी ली गई तो उसमें छिपाकर रखे गए दो पैकेट बरामद किए गए जिनमें भूरे रंग का पाउडर था। इसकी जांच की गई तो इस बात की पुष्टि हुई कि बरामद पदार्थ हेरोइन है। बरामद की गई 7.9 किलो हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 50 करोड़ रुपए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी ड्रग तस्करों के किस गिरोह के जुड़े हुए हैं और उनके साथ कौन लोग शामिल हैं इसकी छानबीन की जा रही है।
Created On :   27 Nov 2022 8:04 PM IST