पालघर के झरने में नहाने गए पांच युवक डूबे, अलग-अलग मामलों में सैलून व्यवसायी समेत दो ने लगाई फांसी

Two hanged in different cases, including a salon businessman
पालघर के झरने में नहाने गए पांच युवक डूबे, अलग-अलग मामलों में सैलून व्यवसायी समेत दो ने लगाई फांसी
पालघर के झरने में नहाने गए पांच युवक डूबे, अलग-अलग मामलों में सैलून व्यवसायी समेत दो ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले की तिवसा तहसील मुख्यालय की विद्युत कॉलोनी निवासी सैलून व्यवसायी ने बुधवार 1 जुलाई की देर रात तिवसा बस स्टैंड के पीछे स्थित पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

इसी प्रकार गड़चिरोली जिले के देसाईगंज में भी एक युवक ने रेलवे स्टेशन परिसर में फांसी लगा ली। तिवसा निवासी सतीश मनोहर धानोरकर (35) का पेट्रोल पंप के पास सैलून aहै। मंगलवार रात से ही वह लापता था। बाद में उसका शव ही परिजनों को मिला। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। इसी प्रकार गड़चिरोली जिले की देसाईगंज के रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित पेड़ से फांसी लगाकर युवक ने खुदकुशी कर ली।  लगभग 25 वर्षीय इस युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।  

झरने में नहाने गए पांच युवक डूबे

उधर मुंबई के पालघर जिले के जव्हार तालुका में हुए एक दर्दनाक हादसे में पांच युवकों की डूबने के चलते मौत हो गई है। युवक अपने दूसरे दोस्तों के साथ झरने में नहाने गए थे। हादसा गुरुवार दोपहर हुआ। यहां के अम्बिका चौक के रहने वाले 13 दोस्त जव्हार से सात किलोमीटर दूरी पर स्थित केलीचापाड़ा झरने पर पिकनिक मनाने गए थे। हादसे के चश्मदीदो ने पुलिस को बताया कि दोपहर 3 बजे के करीब पांच युवक झरने के बेहद करीब पहुंच गए और सभी फिसलकर झरने में गिर पड़े। मानसून में खतरनाक होने के चलते यहां जाने पर पाबंदी थी लेकिन ये सभी लोग चोरी छिपे यहां पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने युवकों की तलाश शुरू की और काफी मशक्कत के बाद पांचों के शव बरामद कर लिए गए। मृतकों की पहचान देवेंद्र वाघ, प्रथमेश चव्हाण, देवेंद्र फालटणकर, निमेश पाटिल, रिंकू भोईर के रूप में हुई है। हादसे का शिकार हुए युवकों की उम्र 19 से 28 वर्ष के बीच है।  

 

Created On :   2 July 2020 4:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story