बाघ और भालू के हमले में दो घायल 

Two injured in tiger and bear attack
बाघ और भालू के हमले में दो घायल 
अलग अलग मामले बाघ और भालू के हमले में दो घायल 

डिजिटल डेस्क, अमरावती/गड़चिरोली. जिलों में अलग-अलग जगह हुए बाघ और भालू के हमलों में दो लोग घायल हो गए गड़चिरोली तहसील मुख्यालय से महज 12 किमी की दूरी पर स्थित आंबेटोला गांव परिसर से सटे खेतों में सोमवार को अपने परिवार के साथ कार्य कर रही एक महिला पर बाघ ने अचानक हमला बोल दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। अमरावती के धारणी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत काकरमल गांव में सोमवार को किसान दंपति पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गए।  
 


 

Created On :   26 Dec 2022 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story