- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- भालुओं के हमले में दो की मौत, 3...
भालुओं के हमले में दो की मौत, 3 घायल - ब्यौहारी क्षेत्र की घटना
डिजिटल डेस्क शहडोल/ब्यौहारी । जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत भालुओं के हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ब्यौहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। यह घटना हिडवाह ग्राम के पतेराटोला में रोड से लगे जंगल में दोपहर 2 बजे की बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह 20 वर्ष और जगत देव सिंह 35 वर्ष मवेशियों को चरने के लिए गांव से बाहर जंगल की तरफ छोडऩे गए थे। इसी दौरान जंगल के पास मादा भालू और उसका बच्चा घूम रहे थे। दोनों युवकों को देखते ही भालू ने हमला कर दिया। हमले के बाद स्थानीय ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए दौड़े। लेकिन बबलू और जगत को बचा नहीं पाए। भालुओं के हमले में उन्हें गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं घटना में राजेश सिंह, हरीलाल व दिनेश गंभीर रूप से घायल हो हुए।
ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में भी भालुओं द्वारा कई बार हमला किया गया है। इसकी जानकारी वन विभाग को दी दी जा चुकी हैं। युवकों की मौत को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश रहा। काफी देर तक शव को पीएम के लिए ले जाने से रोके रखा। उनकी मांग थी कि भालूओं को पकड़क दूर खदेड़ा जाए। विभागीय व अन्य अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
Created On :   7 Aug 2020 5:57 PM IST