रिश्वत देना-लेना अपराध, इस इमानदार पटवारी की शिकायत पर दो रंगे हाथों धराए

two man arrested who were giving bribe to patwari
रिश्वत देना-लेना अपराध, इस इमानदार पटवारी की शिकायत पर दो रंगे हाथों धराए
रिश्वत देना-लेना अपराध, इस इमानदार पटवारी की शिकायत पर दो रंगे हाथों धराए

डिजिटल डेस्क, पुणे। रिश्वत लेना अपराध है, तो देना भी अपराध की श्रेणी में ही आता है। कुछ इसी तरह एसीबी की कार्रवाई के दौरान दो ऐसे आरोपियों पर शिकंजा कसा गया, जो पटवारी को रिश्वत दे रहे थे। इसकी शिकायत खुद पटवारी ने एसीबी से की थी। शिकायत मिलते ही एसीबी ने जाल बिछाकर दोनो को 60 हजार रुपए की रिश्वत देते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अवैध रेती उत्खनन में कार्रवाई न करने के लिए पटवारी को रिश्वत दी जा रही थी। मामले में एन्टी करप्शन ब्युरो ने जमीन मालिक और रेती परिवहन करनेवाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। 

रिश्वत देते रंगे हाथों गिरफ्तार

मंगलवार को हवेली तहसील स्थित बुर्केगांव के पटवारी कार्यालय में धोंडिबा मारूति वाघमोड़े (26) और तुकाराम किसन पवले (52) को गिरफ्तार किया गया। दोनों पर लोणीकंद पुलिस थाने में मामला दर्ज है। बुर्केगांव के पटवारी ने अवैध रेती उत्खनन को लेकर हवेली तहसीलदार को रिपोर्ट दी थी। इस मामले में कार्रवाई न करने के लिए वाघमोड़े ने पटवारी को लालच दिया। लेकिन पटवारी उसकी बातों में नहीं आया। उसने एसीबी से शिकायत की। इसके बाद जाल बिछाकर पटवारी के कार्यालय में रिश्वत देते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।

Created On :   10 Oct 2017 10:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story