कोरोना संक्रमण से जिले में दो और मौतें - अब तक सात लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 700 से अधिक

Two more deaths in the district due to corona infection - seven deaths so far, number of infected over 700
कोरोना संक्रमण से जिले में दो और मौतें - अब तक सात लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 700 से अधिक
कोरोना संक्रमण से जिले में दो और मौतें - अब तक सात लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 700 से अधिक

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण से जिले में दो मौतें हुई हैं। दोनों शहडोल निवासी थे। दोनों को संस लेने में दिक्कत के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। दोनों वेंटीलेटर पर थे। इन दो मौतों के साथ ही जिले में कोरोना से अब तक सात मरीजों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं संभाग में 12 लोगों की मौत हुई है। 
जानकारी के अनुसार जैन मंदिर के पास रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार रात करीब 11 बजे जिला चिकित्सालय ले जाया गया था। कोरोना संदिग्ध होने के कारण तत्काल ही उनको मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में रात से ही उनको वेंटीलेटर पर रखा गया था। गुरुवार को उनकी कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। शाम को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
48 वर्षीय व्यक्ति की मौत
दूसरी मौत भी गुरुवार शाम को हुई है। बलपुरवा निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति को गुरुवार दोपहर करीब दो बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उनका ऑक्सीजन लेवल 40 चल रहा था। हालत गंभीर होने के कारण उनको सीधे वेंटीलेटर पर ही रखा गया। बताया जाता है कि दो दिन पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जांच के दौरान वे डायबिटिक भी पाए गए थे। शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार दोनों का प्रोटोकॉल के हिसाब से अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

 

Created On :   4 Sept 2020 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story